संजना/ज़ीरकपुर
मिस्ट हॉस्पिटल बलटाना द्वारा आज एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से मिस्ट हॉस्पिटल परिसर, फर्नीचर मार्केट, शिव मंदिर के पास, बलटाना (पंजाब) में आयोजित हुआ। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहा।
इस रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आपात स्थितियों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।
मिस्ट हॉस्पिटल के संचालक श्री सतनाम सिंह एवं श्री सुखदेव सिंह ने सभी रक्तदाताओं, आयोजकों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिस्ट हॉस्पिटल भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं जनहितकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
इस सफल आयोजन के लिए विश्वास फाउंडेशन तथा प्रेस क्लब ज़ीरकपुर का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।