लीलाधर शर्मा/फाजिल्का-
इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग खेल प्रतियोगिता में फाजिल्का के गांव बोदी वाला पीथा के नन्हे खिलाड़ी को नेपाल के पोखरा नगर के रंगशाला स्टेडियम में आयोजित समारोह में स्वर्ण पदक दिया गया।
बोदी वाला पीथा के मानवीर सिंह नैन के आने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
खिलाड़ी के पड़दादा राम प्रताप नैन, दादा इंद्रजीत नैन व पिता सुमित नैन को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।