ENGLISH HINDI Friday, October 03, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंटअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ, दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्लपीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग कीआयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता : सतनाम सिंह संधू425 कंजकों का पूजन किया श्री साईं धाम में आयोजित कंजक पूजन मेंहिमाचल को आधार फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मानसांसारिक सुखों में नृत्य करना और ठाकुर के लिए नृत्य करना दोनों अलग अलग सुख देता है : इंद्रेश महाराजश्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 के दशहरा में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन होगा खास आकर्षण का केंद्र
चंडीगढ़

भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंट

October 02, 2025 08:24 PM

फेस2न्यूज /चंडीगढ़ 

भगवान श्रीराम के आदर्श हमारे जीवन को सही दिशा देते हैं। भगवान श्री राम कहीं बाहर नहीं मिलता बल्कि भगवान श्री राम हम सबके अंदर है,बल्कि जरूरत है भगवान श्री राम के दिखाए मार्ग पर चलने की। यह कहना है पंजाब के राजयपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया का, वह यहां सेक्टर 46 में स्थित सब्ज़ी मंडी ग्राउंड में आयोजित दशहरा पर्व को लेकर किये गए कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य मेहमान संबोधन कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि रामायण हमें यह सिखाती है कि धैर्य, मर्यादा, भाईचारे और सच्चाई के रास्ते पर चलकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

आज के इस पावन पर्व पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने जीवन से बुराइयों को दूर करेंगे और समाज में अच्छाई, भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत विशेष है, क्योंकि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। दशहरे का संदेश है कि चाहे बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसका नाश निश्चित है और सत्य व धर्म की हमेशा जीत होती है।

श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 चडीगढ़ की ओर सेक्टर 46 के दशहरा ग्राउंड में किए जा रहे इस भव्य आयोजन कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने सभी प्रभु भकोटन को दशहरे के बदहि दी और भगवान श्री राम के जीवन से सीख लेकर उनके द्वारा दिखये गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस 28वे आयोजन में इस बार सोने की लंका दहन के साथ साथ रावण दहन के दौरान रथ पर सवार रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन व चेहरा और नाभि में से निकलती हुई अमृत कुंड की धारा तथा स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र रहेI

कार्यक्रम में पंजाब के राजयपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए और इनके इलावा चंडीगढ़ के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव (आईएएस ) तथा प्रशासन के चीफ इंजीनियर श्री सीबी ओझा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए तथा इसके साथ ही जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सिदार्थ शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डाक्टर अजय कुमार, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह, हाईटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के आरएस सचदेवा, चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर वीके भारद्वाज, पीजीआई के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डाक्टर संतोष कुमार तथा चंडीगढ़ के पूर्व चीफ इंजीनियर एसके चड्ढा बतौर 'गेस्ट ऑफ ऑनर' उपस्थित हुए। दशहरा कमेटी की ओर से सराहनीय कार्यों को लेकर दशहरा कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' की कड़ी के तहत इस साल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डाक्टर संदीप बांसल तथा पीएमएल एसडी पब्लिक स्कुल चंडीगढ़ की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा को 'चंडीगढ़ रत्न' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन स्थल पर बनाये गए विशेष मंच से भगवान श्री राम और भगवान श्री हमुमान जी के भजन प्रस्तुत किये गएI इसके साथ ही मंच पर सेक्टर 46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद, रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षित का केंद्र रहे I

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
आयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता : सतनाम सिंह संधू 425 कंजकों का पूजन किया श्री साईं धाम में आयोजित कंजक पूजन में भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा के लिए ममता डोगरा आमंत्रित अग्रसेन महाराज ने एक ईंट और एक रुपया का अभिनव विचार प्रस्तुत किया था : प्रेम जी गोयल वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब (चंडीगढ़ महानगर) ने मनाया हार्ट डे बच्चों मुझे भूल मत जाना, कुछ बन जाओ तो बताना, ओटोग्राफ लेने आऊंगा : जस्टिस बहल जीसीसीबीए के एंटी-स्ट्रेस क्लब ने आकर्षक स्किट का आयोजन किया भाजपा ने मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन एक ही छत के नीचे देशभर की साड़ियां और डिजाइनर कलेक्शन, छह दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो शुरू स्लम फ्री चंडीगढ़ अभियान के तहत 3 अक्टूबर को शाहपुर कॉलोनी में चलेगा बुलडोजर