दो दिवसीय खेल महोत्स्व 'प्रेरणा- इंस्पायरिंग एबिलिटी' स्पेशल बच्चों की ओर से पेश संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस विकास बहल बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए, प्रतिभागी बच्चों का बढ़ाया हौसला
फेस2न्यूज/ चंडीगढ़
लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और स्पेशल ओलंपिक्स भारत, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में यहां सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल उत्स्व रविवार संपन्न हो गया। इस खेल महोत्सव में असामान्य गर्म मौसम के बावजूद 270 प्रतिभागियों ने अपने माता-पिता के साथ विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया।
इस खेल महोत्सव की खास बात यह रही की इसमें कोई भी फर्स्ट, सेकंड या थर्ड नहीं था, सभी प्रतिभागी बच्चे विजेता थे। सभी प्रतिभागी बच्चों को समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य मेहमान जस्टिस विकास बहल की ओर से मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
समापन के मौके पर स्पेशल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर यह साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं. जस्टिस बहल ने कहा, जब भी वह राष्ठ्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लेकर आए तो मुझे भूल मत जाना, वह उनका ऑटोग्राफ लेने आएंगे।
लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि दो दिवसीय इस खेल महोत्सव जिसे "प्रेरणा- इंस्पायरिंग एबिलिटी" के थीम के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और रिले रेस सहित कुल छह एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की सफलता के लिए लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के 10 सदस्यों और उनके परिवारों के साथ स्पेशल ओलंपिक्स भारत की 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य किया।