फेस2न्यूज/मोहाली/ चंडीगढ़
वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब (चंडीगढ़ महानगर) महिला आयाम ने लिवासा हॉस्पिटल के साथ मिलकर आज हार्ट डे मोहाली के सेक्टर —70 में मनाया, जिसमें ट्राइसिटी के गणमान्य व्यक्तियों साथ चंडीगढ़ महानगर के पालक श्री गिरधारी लाल जिंदल (मुख्य अतिथि, अध्यक्ष श्री संदीप कंसल, एडवोकेट प्रांत प्रचार प्रसार के सह प्रमुख श्री आनंद रोहिल्ला एडवोकेट, सह प्रमुख, प्रचार प्रसार, वनवासी कल्याण आश्रम, पंजाब, श्रीमती सरगुन अरोड़ा विशेष अतिथी थे। अन्य कार्यकर्ताओं में रेखा रावत, रुचि कपूर, अरुणा शर्मा व टीम,गरिमा गुप्ता भी शामिल रहे ।
श्री गिरधारी लाल जी ने वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों भी प्रकाश डाला। आश्रम में नए महिला सदस्यों के जुड़ने के लिए स्वागत किया। इस मौके पर चंडीगढ़ विभाग की महिला प्रमुख सरगुन अरोड़ा ने हार्ट डे पर आहवान किया आओ योग करें व खेलें, जिससे हमारा शरीर व दिल ठीक रहे ।