फेस2न्यूज / चण्डीगढ़ :
श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट और हिन्दू पर्व महासभा द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 40 में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली के सामान्य, हड्डी रोग और हृदय रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई व परामर्श दिया गया तथा जेपी हॉस्पिटल द्वारा आंखों की जांच और श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की लैब द्वारा केलोस्ट्रोल, क्रिटनाइन, बीपी, शुगर और ईसीजी आदि टेस्ट किए गए। जरूरत अनुसार और चिकित्सक के परामर्श से मुफ्त दवाई भी उपलब्ध कराई गई।
विकास सिंगला (अंक ज्योतिषाचार्य) ने भी अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य शिविर 110 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष अजय सिंगला ने बताया कि शिविर में प्रमुख समाजसेवी और अग्रवाल समाज से गिरधारी लाल जिंदल, बीपी अरोड़ा (अध्यक्ष, हिन्दू पर्व महासभा), विनय कपूर (सचिव, श्री राधा कृष्ण मंदिर), ट्रस्ट से अजय सिंगला हैप्पी, विकास गोयल, ललित गुप्ता, रत्न लाल, सुश्री रुचि कपूर, श्रीमती रेखा, श्रीमती वंदना का पूर्ण सहयोग रहा।