फेस2न्यूज / धर्मपुर (सोलन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कुमारहट्टी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की याद मे होने जा रहे आल इंडिया इनविटेशनल नैशनल बैडमिंटन टूर्नामेन्ट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकेगा। यह कहना नैशनल टूर्नामेन्ट के आयोजक रमेश चौहान का।
हिमाचल की 8 बार चैंपियन रह चुकी अतंरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सरगुन अरोड़ा ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके बैडमिंटन खिलाड़ी दिल्ली के रमेश शर्मा हाल ही में वल्र्ड कप खेल कर आये हैं , दिल्ली की रेखा धूपड़, राजीव मेहता, अनिल सोंधी, अश्वनी कुमार, विक्रम भसीन पी.सी. तिवारी, शशी कांत , आकाश वालिया भाग लेंगे। इसके अलावा पंजाब से राम लखन विश्व स्तर के खिलाड़ी भी टूर्नामेन्ट की शान होंगे। रमेश चौहान ने बताया कि नैशनल प्रतियोगिता मे 16 राज्य के 500 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे।