ENGLISH HINDI Friday, October 24, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत अंतिम चार में, पर अपनी खामियों पर ध्यान देना होगाहिमाचल ने आम जनता की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह की बुकिंग को किया ऑनलाइन: मुख्यमंत्रीचण्डीगढ़ के सभी संत एवं धार्मिक हस्तियां 24 को एक मंच पर राष्ट्रीय उपभोक्ता न्याय प्रणाली ई-जागृति पोर्टल की राष्ट्रव्यापी प्रणालीगत विफलताश्री हनुमंत धाम में श्री हनुमान जयंती उत्सव 24 सेएम.एम. क्रिकेट अकादमी और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते श्री विश्वकर्मा मंदिर सुधार सभा, चण्डीगढ़ द्वारा विश्वकर्मा पूजा दिवस पर भव्य शोभा यात्राछठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार तक एसी बसें शुरू : अनिल विज
खेल

महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत अंतिम चार में, पर अपनी खामियों पर ध्यान देना होगा

October 24, 2025 09:28 AM

मनमोहन सिंह

आखिर भारत की लड़कियों ने अपनी लय पकड़ी और 'करो या मरो' वाले मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS) से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैने पहले भी लिखा था कि अगर हमारी टीम अपनी क्षमता के अनुरूप खेलेगी तो न्यूजीलैंड को हराना अधिक कठिन नहीं होगा।

Smrith Mandhana
Pratika Rawal
 
असल में तो भारत की जीत उस समय ही तय हो गई थी जब स्मृति मंधाना और प्रीतिका रावल ने बहुत ही संयम से खेलते हुए पहली विकेट के लिए 212 जोड़ दिए। यह साझेदारी 34 वें ओवर तक चली। बारिश के कारण बाधित इस मैच को 50 की जगह 49 ओवर का कर दिया गया था। भारतीय बल्लेबाजी की खासियत यह रही कि उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जमाए। स्मृति 109 रावल ने 122 रनों का शानदार योगदान किया।

इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरी पारी में एक आध शॉट को छोड़ कर कोई ग़लत शॉट नहीं लगाया। ऐसे ही मिडिल स्टंप की गेंद के लेग साइड में फ्लिक करने के चक्कर में स्मृति ने अपना विकेट गंवा ही दिया था। अंपायर ने उसे आउट भी करार दे दिया था पर पवेलियन लौट रही भारतीय उपकप्तान स्मृति को दूसरे छोर पर खड़ी रावल ने रिव्यू लेने को कहा तो पता चला कि गेंद बल्ले का हल्का सा कोना ले कर गई थी। इस तरह स्मृति बच गई।

इसके अलावा तीसरे नंबर पर भेजी गई जमीमा रॉड्रिक्स आज अलग अंदाज़ में दिखीं। पिछले मैच में उन्हें टीम से बाहर रखा गया था, पर इस मैच में उसने आते ही आक्रामक रुख अपना लिया। जमीमा ने 55 गेंदों पर नाबाद 76 रन बना कर न केवल रनों की गति को बढ़ाया बल्कि टीम का स्कोर 340 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की।

भारतीय पारी के खत्म होते ही फिर बारिश आ गई और बाद में न्यूजीलैंड को DLS नियम के तहत 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य दिया गया। न्यूजीलैंड के लिए शुरुआत खराब रही। क्रांति गौड़ ने अपने पहले ही ओवर में उनकी ओपनर बेट्स को एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। उस समय उनकी टीम का स्कोर भी एक ही था। उसके बाद पॉलिमर और ऐ कार स्कोर को 51 तक ले गईं पर वहां अपने दूसरे स्पेल में लौटी रेणूका सिंह में ने बोल्ड करके पवेलियन वापिस भेज दिया।

अपने पहले स्पेल के एक ओवर में बहुत ही खराब गेंदबाजी करने वाली रेणूका ने अपनी शानदार इनस्विंगर पर न्यूजीलैंड की कप्तान सोफिया डिवाइन के स्टंप उखाड़ कर न्यूजीलैंड की आशाओं पर पानी फेर दिया। वह केवल छह रन ही बना पाई। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी सम्भल ही नहीं पाई और निर्धारित 44 ओवर में 271 रन ही बना पाई।

अब भारत सेमीफाइनल में है पर अभी भी हमें टीम में जो कमियां दिख रही हैं उन्हें देखना होगा। हालांकि टीम अब संतुलित लगती है पर क्या पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ जाना सही रहेगा। जिस तरह स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने सात की औसत से अधिक रन दिए उस पर सोचना होगा। इस मैच में तो बोर्ड पर रन बहुत थे पर अगर अपना स्कोर कम हुआ तो क्या करेंगे। यहां भी तो न्यूजीलैंड 44 ओवर में 271 रन बनाने में सफल हो गया। अब भारत का सेमीफाइन ऑस्ट्रेलिया के साथ होने की संभावना लग रही है। टीम के प्रबंधन ने उस मैच के बारे में भी अपनी कोई रणनीति बनाई होगी। देखते हैं क्या नतीजा आता है। पर उम्मीद बरकरार रखनी चाहिए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
एम.एम. क्रिकेट अकादमी और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते महिला क्रिकेट विश्वकप : स्पिन गेंदबाजों का बड़ा हथियार 'फ्लाइट' महिला क्रिकेट विश्वकप : जीतने की आदत होना भी ज़रूरी है स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की 7 साल की छात्रा इबादत कौर ने बनाई खिताबों की हैट्रिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण किया महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी अंडर-17 बालक टूर्नामेंट : खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी : अखिल भारतीय लड़कों अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 20 अक्टूबर से पंचकूला , डेराबस्सी ,चंडीगढ़ में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता :"अगले साल फिर मिलेंगे" के वादे के साथ शानदार समापन स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 लीग कम नॉकआउट आधार (30 ओवर प्रति साइड) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 30 सितम्बर से