फेस2न्यूज/चण्डीगढ़
आचार्य कुल संस्था और संवाद साहित्य मंच की ओर से प्रसिद्ध पत्रकार और चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नलिन आचार्य की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन आज कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 43 के सभागार में आयोजित हुआ ।पार्षद प्रेमलता, पठानकोट से पधारे प्रसिद्ध पत्रकार संजीव शारदा, स्वर्गीय नलिन आचार्य की धर्मपत्नी मंजू आचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में प्रो. पल्लवी रामपाल ने भजन प्रस्तुत किया जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता शर्मा कुंद्रा 'गीत ने किया ।
आचार्य कुल संस्था के अध्यक्ष के. के. शारदा ने कहा कि नलिन आचार्य की याद में हर साल उनके जन्मदिन पर तीन आवार्ड दिए जाएंगे। संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज ने कहा कि उनका संबंध आचार्य जी की तीन पीढ़ियों से रहा है। सभी पत्रकारिता के प्रति समर्पित रहे हैं। डॉ. विनोद शर्मा और शायर अशोक नादिर ने कविता के माध्यम से नलिन आचार्य को याद किया।
प्रसिद्ध कवि और पत्रकार दीपक चनारथल ने कहा कि चंडीगढ़ प्रेस क्लब को ऊंँचाइयों तक पहुंँचाने में नलिन जी का बहुत योगदान रहा है। पार्षद प्रेमलता, एम.एम. जुनेजा, राजेश राय, नीरज अधिकारी, बलकार सिद्धू, सुरेंद्र वर्मा ने भी नलिन जी को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजीव शारदा ने कहा कि नलिन ने पत्रकारिता में नए मील पत्थर स्थापित किए।
इस अवसर पर अनेक साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित थे ,जिनमें डॉ . संगीता शर्मा कुंद्रा गीत ,राज विज, डॉ. प्रज्ञा शारदा, विमला गुगलानी, अन्नु रानी शर्मा, पल्लवी रामपाल, बलकार सिद्धू, जोगिंदर जोग, पाल अजनबी ,राजेश गणेश, आर. के. भगत, एम.एल.अरोड़ा, बिंदर माझी, संतोष गर्ग, प्रदीप शर्मा और सुरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे। परिवार की ओर से नलिन की बहू ऋचा आचार्य और उनके समधी डॉ. ब्रह्म दत्त आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।