साईं यूनिवर्स में तब्दील हो गया श्री साईं धाम के आसपास का सारा क्षेत्र, सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की अंतहीन कतार ने आयोजकों व पुलिस के हाथ-पैर फुलाए, श्री साई के दिव्य चरणों के दर्शन आत्मिक शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं
चण्डीगढ़ :
सेक्टर-29 स्थित साई मंदिर में शनिवार को आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। शिरडी से विशेष रूप से लाई गईं साई बाबा की ऐतिहासिक चरण-पादुकाओं के दर्शन हेतु सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और बाबा की पवित्र पादुकाओं के दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस किया। कई श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण को अपने फोन के कैमरे में कैद करते दिखाई दिए।
शनिवार का दिन इसलिए भी खास रहा क्योंकि ठीक 30 साल पहले, 6 दिसंबर को ही सेक्टर-29 के इसी मंदिर में साई बाबा की प्रतिमा की स्थापना हुई थी। तब से लेकर अब तक हर वर्ष इस दिन को साई मूर्ति स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी विशेष अवसर को और पावन बनाने के लिए इस वर्ष शिरडी से चरण-पादुकाएं यहां लाई गईं।
श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब साई बाबा की चरण-पादुकाएं विशेष तौर पर दर्शनों के लिए चंडीगढ़ लाई गई हैं। इसलिए यह अवसर उनके लिए वन्स इन अ लाइफटाइम जैसा था, जिसे वे किसी कीमत पर मिस नहीं करना चाहते थे।
गौरतलब है कि साई बाबा की ये पादुकाएं पहली बार 2017-18 में शिरडी के म्यूजियम से भक्तों के दर्शनों हेतु बाहर निकाली गई थीं, जब बाबा की समाधि के 100 साल पूरे हुए थे। अप्रैल 2024 में पादुकाओं की यात्रा दक्षिण भारत में हुई और अब दिसंबर से इसका उत्तर भारत का सफर शुरू हुआ है।
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर (आईएएस) जिनकी देखरेख में बाबा के परम धाम शिरडी से साई पादुकाएं चंडीगढ़ लाई गई हैं, ने बताया कि ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि शिरडी में साई बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले प्रत्येक भक्त का ट्रस्ट द्वारा 5 लाख रुपये का बीमा किया जाता है। यात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी की स्थिति में यह राशि सीधे परिजनों को प्रदान की जाती है। गाडिलकर का कहना था कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि भक्त निश्चिंत होकर यात्रा कर सकें और बिना किसी चिंता के बाबा के दरबार में अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकें।
श्री साई के दिव्य चरणों के दर्शन आत्मिक शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं : संजय टंडन
सेक्टर-29 स्थित श्री साई धाम मंदिर में साई चरण पादुका के दर्शन करने पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सहप्रभारी संजय टंडन ने कहा कि श्री साई के दिव्य चरणों के दर्शन आत्मिक शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि बाबा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और समाज सेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहे। टंडन ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से जनकल्याण व सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी अपील की।
भक्तों ने कराया अपने हाथों से बाबा का मंगल स्नान
श्री साई धाम, सेक्टर-29 में पूरे दिन भक्ति और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला निरंतर चलता रहा। सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही भूपाली, काकड़ आरती और साईं सत्चरित्र अखंड पारायण के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। पारंपरिक स्वागत, भक्तों द्वारा अपने हाथों से बाबा का मंगल स्नान, अभिषेक आरती, पुणे से आए विशेष कलाकारों की शहनाई वादन और साई धाम कलाकारों के भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं को दिव्यता का अनुभव कराया। दोपहर में मध्यान आरती, शाम को सुंदरकांड पाठ के बाद धूप आरती हुई और दिन का समापन भव्य संध्या संगीत संध्या के साथ हुआ, जिसमें अनेक प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्ति-रस बिखेरा।
मास्टर सलीम, सुल्ताना नूरां, नूरां सिस्टर्स, माशा अली, कमाल खान, अफसाना खान, हाशम खान, मुकेश नवयत, ओ. खान, साजिद खान समेत कई अन्य गायकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। साथ ही पूरे दिन अटूट लंगर सेवा भी चलती रही।