ENGLISH HINDI Monday, January 19, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हरियाणा सरकार हमेशा स्वतंत्र प्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीराष्ट्रीय पचीसी खेल चैंपियनशिप 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्नश्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 का 22वाँ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्नसिंगापुर से आई बुरी खबर: क्या जुबीन को न्याय मिलेगा?चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीतीगुरु नानक गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा झुग्गी-बस्तियों में 100 कंबलों का वितरणतू ही तू में सालाना उर्स-ए-मुबारक और सर्वधर्म समागम का हुआ शुभारम्भ
खेल

गुड विल क्रिकेट अकादमी, साहनेवाल, सी.डब्ल्यू.एन. अकादमी, पीरमुच्छला एच.के.क्रिकेट अकादमी, लुधियाना और टी.डी.एल स्टेडियम, पंचकूला जीते

December 04, 2025 06:05 PM

चंडीगढ़ / पंचकूला 

गुड विल क्रिकेट अकादमी, साहनेवाल, सीडब्ल्यूएन अकादमी, पीरमुचला, एच.के.क्रिकेट अकादमी, लुधियाना और टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला ने आज यहां ट्राई सिटी चड़ीगढ़ और पंचकूला क्रिकेट मैदान पर खेले गए अपने लीग मैच जीते।

दिन के पहले लीग मैच में गुड विल क्रिकेट अकादमी, साहनेवाल, पंजाब ने इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी को केवल 6 रनों से हराया। साहनेवाल अकादमी के आर्यन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। युवराज राय ने 67 रन, आरव नरूला ने 26 रन, आर्यन ने 19 रन और हर्षन ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से पर्व और परमवीर सिंह दोनों ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी 27.5 ओवर में 151 रन बनाकर केवल 6 रनों से मैच हार गई।

पारस शर्मा ने 35 रन, पर्व ने 25 रन और प्रत्यक्ष ने 25 रन बनाए दिन के दूसरे लीग मैच में CWN एकेडमी, पीरमुछल्ला ने चैंप्स क्रिकेट एकेडमी, पीरमुछल्ला को 4 विकेट से हराया। CWN एकेडमी के मनराज सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले बैटिंग करते हुए चैंप्स एकेडमी ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए। लोकेश ने 62 रन, रिया तड़व ने 50 रन और आव्यक्त तलवार ने 42 रन बनाए। बॉलिंग साइड की तरफ से CWN एकेडमी के बॉलर हिमांक ने 3 विकेट और खुशी छिल्लर ने 2 विकेट लिए। जवाब में CWN एकेडमी ने 24.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 204 रन का टारगेट हासिल कर लिया। मनराज सिंह ने 87 रन, सरल सेठ ने 32 रन और खुशी छिल्लर ने 21 रन बनाए। बॉलिंग साइड की तरफ से रिया और अद्वितिया दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

दिन के लीग मैच में एच के क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ को 6 विकेट से हराया। एच के क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के युवराज सिंह चीमा को मैच का प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जसकीरत सिंह ने 45 रन और शौर्य सिंह ने 42 रन बनाए।

गेंदबाजी की ओर से एच के क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के गेंदबाज युवराज सिंह चीमा ने 5 विकेट लिए। यह इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह चीमा द्वारा लिए गए पहले पांच विकेट हैं। आर्य पाहवा ने 2 विकेट लिए। रेपकी एच के क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने 140 रन के लक्ष्य को 23.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

दिन के चौथे लीग मैच में टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला ने एनडब्ल्यूसीए अकादमी, पंचकूला को केवल 3 रनों के मामूली अंतर से हराया। टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला के अमन डोरा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
राष्ट्रीय पचीसी खेल चैंपियनशिप 2025-26 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीती नशा मुक्ति हरियाणा अभियान को लेकर पंचकूला पुलिस व पत्रकारों के बीच खेला क्रिकेट मैच चंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजन छठा स्वर्गीय रमा अत्रे मेमोरियल एक दिवसीय महिला (सीनियर) क्रिकेट टूर्नामेंट 13 जनवरी से सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया