फेस2न्यूज चंडीगढ
पंजाब और चंडीगढ के नवनिर्वाचित पत्रकारों को फीडफ्रंट के चैयरमैन और चीफ ऑडिटर हर्ष गोगी की अध्यक्षता मे शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर एस के सेतिया एचसीएस सेवानिवृत्त डायरेक्टर और विशेष सचिव मेडिकल शिक्षा विभाग एंड रिसर्च हरियाणा के अलावा जसवीर सिह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर नगर-निगम थे. कुलवंत सिह चैयरमैन कश्यप राजपूत सभा चंडीगढ के सदस्य भी समारोह में शामिल हुए. शपथ समारोह की रसम कोॅर्डीनेटर पत्रकार नरिन्दर सिह और संयोजक मंजीत सिह ने बखूबी से निभाई.