ENGLISH HINDI Saturday, November 01, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सनातन संस्कृति के तीन पायदान यज्ञ, दान व तप : सुधांशु महाराज1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजाबीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतबीबीएमबी ने की फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 आयोजितकुरुक्षेत्र टीम ने 50वीं ऑल इंडिया अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का खिताब जीतामहिला क्रिकेट विश्वकप : जमीमा की 'तपस्या' पूर्ण हुई , भारत ने इतिहास रचागोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजनमिस इंडिया यूनिवर्स मनिका विश्वकर्मा का गृहनगर में सम्मान
खेल

कुरुक्षेत्र टीम ने 50वीं ऑल इंडिया अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का खिताब जीता

October 31, 2025 07:13 PM

फेस2न्यूज/पंचकूला

कुरुक्षेत्र ने हरियाणा टीम को 64 रन. से हराकर आज यहां टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) द्वारा आयोजित 50वीं ऑल इंडिया अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।

हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने विजेता टीमों को पुरस्कार दिए। इस मौके पर श्री अजय मित्तल, पंचकूला जिला भाजपा अध्यक्ष, श्री कुलभूषण गोयल, पंचकूला के मेयर, श्री गुरदेव चौधरी, बिहार एसोसिएशन के सचिव पंकज मिश्रा, दिल्ली एसोसिएशन के सचिव हैरी सिंह, अमरजीत कुमार, हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के महासचिव, आयोजन सचिव इंद्रजीत सिंह टेक्निकल सेक्रेटरी, वरिंदर चोपड़ा, अनिल आर्य, एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष कुमार राय, विनोद कुमार,कप्तान सुशील कपूर और सुमित कुमार भी मौजूद थे।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता, श्री कुलभूषण गोयल और श्री अजय मित्तल ने मीडिया और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के सदस्यों के प्रयासों की सराहना और बधाई देता हूं जो जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और शहर के ग्रामीण/पिछड़े इलाकों के उभरते क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान कर रहे हैं। मैं आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे पिछले 21 सालों से 2004 से राष्ट्रीय स्तर और ट्राई सिटी में बड़े पैमाने पर लड़कों और लड़कियों के क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं।

हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार, इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जूनियर क्रिकेटरों को तैयार करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक उपयुक्त मंच देना है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों/समाज के पिछड़े वर्ग के युवाओं को नशे की लत से दूर रखना भी है। 

हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार, इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जूनियर क्रिकेटरों को तैयार करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक उपयुक्त मंच देना है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों/समाज के पिछड़े वर्ग के युवाओं को नशे की लत से दूर रखना भी है। अपनी स्थापना के बाद से, हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) पिछले 21 सालों (2004) से लगातार हरियाणा और भारत, खासकर ग्रामीण भारत में जमीनी स्तर से पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल के प्रचार और विकास के लिए काम कर रहा है।

10 टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ उभरते प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ी

(1) माधव गौतम, हरियाणा के सिर्फ 9 साल के खिलाड़ी (2) बिहार के मंजीत कुमार (3) दिल्ली के आदित्य चिल्लर  (4) बंगाल के सौहर्ष्य दास (5) कुरुक्षेत्र के यथार्थ मेहता (6) दिल्ली के आदित्य  (7) दिल्ली के विराज शोकीन (8) बिहार के श्री मुख (9) चंडीगढ़ के मिहिर ठाकुर (10) पंजाब की शुभ दीप राजे (11) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: कुरुक्षेत्र के रिहान हुसैन (12) सर्वश्रेष्ठ फील्डर: कुरुक्षेत्र के सागर दासन (13) सर्वश्रेष्ठ विकेट/कीपर: हरियाणा के शुभम वर्मा (14) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज :  कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी के महिम मलिक (15) सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : हरियाणा के प्रथम महाजन (16) फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच: अखिल कलंद्रा कुरुक्षेत्र के

पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। अखिल कलंद्रा ने 88 रन, चिराग ने 27 रन और सागर दस्सन ने 15 रन बनाए। बॉलिंग में हरियाणा के बॉलर प्रथम महाजन ने 3 विकेट लिए, चिराग सिंगला और अक्ष राज शर्मा दोनों ने 2-2 विकेट लिए।जवाब में हरियाणा की टीम 23.5 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई हिरेन पठानिया ने 28 रन बनाए, नैतिक शर्मा ने 22 रन बनाए जबकि चिराग सिंगला ने 15 रन बनाए। बॉलिंग साइड से कुरुक्षेत्र के बॉलर रिहान हुसैन और आदित्य लड्ढो दोनों ने 3-3 विकेट लिए। जबकि स्वस्तिक मित्तन ने 2 विकेट लिए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
महिला क्रिकेट विश्वकप : जमीमा की 'तपस्या' पूर्ण हुई , भारत ने इतिहास रचा बिहार, अंबाला, बंगाल और लुधियाना की टीमों ने 50वीं अखिल भारतीय अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी में अपने लीग मैच जीते महिला क्रिकेट विश्वकप : रेणुका साबित हो सकती है तुरुप का पत्ता महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत अंतिम चार में, पर अपनी खामियों पर ध्यान देना होगा एम.एम. क्रिकेट अकादमी और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते महिला क्रिकेट विश्वकप : स्पिन गेंदबाजों का बड़ा हथियार 'फ्लाइट' महिला क्रिकेट विश्वकप : जीतने की आदत होना भी ज़रूरी है स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की 7 साल की छात्रा इबादत कौर ने बनाई खिताबों की हैट्रिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण किया महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी अंडर-17 बालक टूर्नामेंट : खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे शुभारम्भ