ENGLISH HINDI Tuesday, October 28, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
महिला क्रिकेट विश्वकप : रेणुका साबित हो सकती है तुरुप का पत्ताबड़ी बेचैन करती हैं सभी यादें वो बचपन की.....तिरुपति के आध्यात्मिक सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुवानंद का चंडीगढ़ प्रवास 6 दिसंबर सेसैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासनसंत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक: नायब सिंह सैनी इंडस हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की नई सुविधा शुरू कीनवाचार और जज़्बे का संगम: बोल्ड फ्रेमी एंटरटेनमैंट के साथ कंवलप्रीत सिंह और रोहित कुमार का ‘11:11’ बना विश्व रिकॉर्डसाहित्य अकादमी द्वारा डीएवी कॉलेज के सहयोग से विचार संगोष्ठी का आयोजन
खेल

महिला क्रिकेट विश्वकप : रेणुका साबित हो सकती है तुरुप का पत्ता

October 28, 2025 09:40 AM

 मनमोहन सिंह

'मत चूके चौहान', महान कवि चंद्रवरदाई की ये शब्द अनायास मेरे जहन में आ गए। यही अल्फ़ाज़ मैं आज भारत की महिला क्रिकेट टीम को कहना चाहता हूं। मैं उन्हें कहता हूं कि यही मौका है फतह हासिल करने का इतिहास में नाम दर्ज कराने का। वही करने का जो आज तक नहीं हुआ।हमारी लड़कियां महिला क्रिकेट विश्वकप से केवल दो कदम दूर हैं। हो सकता है कि इस बार यह कप भारत की सरजमीं को चूम ले। इस बात में कोई शक नहीं कि भारत की टीम ऐसा करने की सलाहियत रखती है। उसमें वह प्रतिभा है कि वह विश्व विजेता बन जाए पर यह आसान न होगा।

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पिछले विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ है। वह एक बेहद संतुलित और पेशेवराना तरीके से खेलने वाली टीम है। लीग मैच में हम 300+ का स्कोर बना कर भी उनसे हार गए थे। इसलिए सेमीफाइनल में अलग रणनीति की ज़रूरत है। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो भारत के शुरू के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था।

यहां तक कि पहली विकेट के लिए प्रतिका (75) और स्मृति (80) ने 155 रन जोड़ दिए। इन दोनों के बाद हरलीन, हरमनप्रीत, जेमिमा और ऋचा घोष ने भारत के स्कोर को मज़बूती दी। लेकिन अंतिम पांच बल्लेबाज अमानजोत कौर (16), दीप्ति शर्मा (1), स्नेह राणा (8 नाबाद), क्रांति गौड़ (1) और चारनी (0) मिल कर केवल 26 रन ही जोड़ पाए। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया की फिरकी गेंदबाज इनेबल सदरलैंड (5) और सोफी मॉलिंक्स (3) को सफलता मिली उसमें उनकी सटीक गेंदबाजी से अधिक भूमिका भारतीय बल्लेबाजों की रही।

भारतीय बल्लेबाज काफी लापरवाही के साथ खेलीं। खैर फिर भी 330 का स्कोर ऐसा था जो काफी मज़बूत माना जाएगा। लेकिन भारतीय प्रबंधन ने जिस तरह गेंदबाजी में रेणुका सिंह को बाहर बैठा कर उसके विकल्प के तौर पर अमानजोत कौर को खिलाया वह समझ से बाहर था। अमनजोत कौर 12 गेंदों में केवल 16 ही रन बना सकीं और 9 ओवर में 7.56 की औसत से रन दे कर दो ही विकेट हासिल कर पाई।

इसके अलावा क्रांति गौड़ ने 8.11 की औसत से रन दे कर मात्र एक विकेट लिया। 10 ओवर का पूरा कोटा फेंकने वाली स्नेह राणा ने 8.50 की औसत से रन दिए। उसे एक भी सफलता नहीं मिली। चारनी ने सबसे कफ़ायती गेंदबाजी की और केवल 4.10 की औसत से रन दे कर तीन विकेट लिए। दो विकेट दीप्ति शर्मा को भी मिले। दीप्ति ने 5.20 की औसत से रन दिए। हालत यह थी कि कप्तान हरमनप्रीत कौर को खुद भी एक ओवर करना पड़ा, जिसमें उन्होंने 10 रन दिए। मतलब यह कि हमारी गेंदबाजी काफी कमज़ोर साबित हुई।

अब बात सेमीफाइनल की। थोड़ा और विश्लेषण करें तो पाएंगे कि भारत ने अगर हेली का विकेट जल्दी निकाल दिया होता तो स्थिति और बनती। वह अकेली थी जिसने 142 रन बना डाले। भारत को अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना होगा। इसमें रेणूका सिंह तरुप का पत्ता साबित हो सकती है। उसकी अंदर आती गेंदें बहुत खतरनाक होती हैं। वैसे भी पॉवर प्ले में वह अक्सर विकेट्स निकालती हैं। लेकिन प्रतीका रावल का घायल होना टीम की चिंता का विषय है। उसके स्थान पर शेफाली वर्मा को टीम में लिया गया है।

शेफाली अच्छी ओपनर रही है पर उसकी फॉर्म अस्थिर है। देखते हैं कि उसे अंतिम 11 में स्थान मिलता है कि नहीं। वैसे अमानजोत के रूप में टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज तो मिल ही जाएगा। यहां यह भी ज़रूरी है कि रेणुका सिंह के पूरे ओवर लगातार करवाए जाएं। देखा गया है कि दूसरे स्पेल में रेणुका उतनी प्रभावी नहीं रहती। असल में उसके पास गति नहीं है। उसकी अधिकतर गेंदें 100 किलोमीटर की गति के आसपास होती हैं। उसका मुख्य हथियार उसकी इनस्विंगर या फिर वो गेंद जो वो बहुत चतुराई से सीधी निकाल देती है।

उसकी गेंदबाजी पर अगर विकेटकीपर स्टंप्स पर रहे तो स्टंपिंग का चांस भी बनता है। कई बल्लेबाज रेणुका की स्विंग को कम करने के लिए क्रीज़ से बाहर खड़े हो जाते हैं, विकेटकीपर का आगे खड़े रहना उन पर मनोवैज्ञानिक असर छोड़ेगा। क्रांति गौड़ बेहतरीन गेंदबाज है पर अक्सर लाइन और लैंग्थ में चूक जाती है। वह अच्छा यॉर्कर भी डालती है। उसे पूरी लंबाई की गेंदें और हर गेंद विकेट पर रखने की ज़रूरत है। भारत की की भी तेज़ गेंदबाज 'शॉर्ट पिचड' गेंदबाजी नहीं कर सकती क्योंकि न तो उनके पास गति है और न ही उछाल। इसलिए जितना हो सके उन्हें विकटों पर और अच्छी लंबाई की गेंदबाजी करना ज़रूरी है।

जहां तक स्पिन गेंदबाजी की बात है तो उन्हें भी अपनी लाइन विकटों पर रखनी होगी कुछ फ्लाइट के साथ लंबाई में बदलाव करते रहना होगा। सीधी और सपाट गेंदबाजी का कोई फायदा नहीं होगा। बल्लेबाजों को आगे निकल कर लॉन्ग ऑन या लॉन्ग ऑफ पर शॉट मारने दो। यह हमेशा बल्लेबाज के लिए खतरनाक है। मेरा मतलब है कि अगर चौके छक्के ही खाने हैं तो सीधे स्ट्रोक पर खाओ। उन्हें क्रॉस बेटेड शॉट्स नहीं खेलने देने चाहिए।

भारत के लिए मौका है ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का और विश्व विजेता बनने का। बस 'मत चूके चौहान'

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत अंतिम चार में, पर अपनी खामियों पर ध्यान देना होगा एम.एम. क्रिकेट अकादमी और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते महिला क्रिकेट विश्वकप : स्पिन गेंदबाजों का बड़ा हथियार 'फ्लाइट' महिला क्रिकेट विश्वकप : जीतने की आदत होना भी ज़रूरी है स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की 7 साल की छात्रा इबादत कौर ने बनाई खिताबों की हैट्रिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण किया महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी अंडर-17 बालक टूर्नामेंट : खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी : अखिल भारतीय लड़कों अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 20 अक्टूबर से पंचकूला , डेराबस्सी ,चंडीगढ़ में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता :"अगले साल फिर मिलेंगे" के वादे के साथ शानदार समापन