ENGLISH HINDI Wednesday, October 29, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सीबीएसई स्कूलों के अध्यापकों का बनेगा अलग कैडरः मुख्यमंत्रीबिहार, अंबाला, बंगाल और लुधियाना की टीमों ने 50वीं अखिल भारतीय अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी में अपने लीग मैच जीतेखुद ही रूठे, खुद ही माने, खुद से ही तकरार किया.......आईटीबीपीएफ ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित की भाषण प्रतियोगिता, तृप्ति अव्व्लमहिला क्रिकेट विश्वकप : रेणुका साबित हो सकती है तुरुप का पत्ताबड़ी बेचैन करती हैं सभी यादें वो बचपन की.....तिरुपति के आध्यात्मिक सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुवानंद का चंडीगढ़ प्रवास 6 दिसंबर सेसैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन
खेल

बिहार, अंबाला, बंगाल और लुधियाना की टीमों ने 50वीं अखिल भारतीय अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी में अपने लीग मैच जीते

October 29, 2025 09:30 AM

पिंकी सैनी /डेराबस्सी/पंचकूला

बिहार, अंबाला, बंगाल और लुधियाना की टीमों ने टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला और इंद्रजीत ट्राई सिटी क्रिकेट मैदान पर खेले गए 50वीं अखिल भारतीय अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी में अपने लीग मैच जीते।

  पहले मैच में बिहार ने दिल्ली को 112 रनों के बड़े अंतर से हराया। कप्तान मंजीत कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए और 69 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। कप्तान मंजीत कुमार ने सर्वाधिक 69 रन बनाए, मासूम राजपूत ने 52 रन और प्रखर ज्ञान ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की ओर से गेंदबाज विराज शौकीन ने 2 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली की टीम 18.3 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली के कप्तान आदित्य चिल्लर ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए बिहार की ओर से गेंदबाज प्रखर ज्ञान ने 3 विकेट लिए जबकि मंजीत कुमार ने 2 विकेट लिए।

दिन के दूसरे लीग मैच में बंगाल ने हरियाणा को 62 रनों से हरा दिया। बंगाल के किशन सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। किशन सिंह ने सर्वाधिक 68 रन, मनवीर सिंह ने 42 रन, सायन मंडल ने 27 रन और भंजो ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए हरियाणा के गेंदबाज कप्तान प्रथम महाजन ने 3 विकेट लिए, जबकि रोनित मित्तल और सूरज मंडल दोनों को 1-1 विकेट मिला। जवाब में हरियाणा की टीम 24.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नैतिक शर्मा ने सर्वाधिक 37 रन, प्रथम महाजन ने 33 रन और मोक्ष ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए बंगाल के गेंदबाज देबांजन गुप्ता, सुधांत बसु, सौहार्द्य दास और रोहित रॉय ने 2-2 विकेट लिए।

तीसरे लीग मैच में एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने नरवाल क्रिकेट को हराया। एम.एम. क्रिकेट अकादमी, करनाल को 9 विकेट से हराया। एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला के रोहन को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल ने 18.4 ओवर में 120 रन बनाए। हर्षित मान ने 36 रन बनाए जबकि कृष दुबे ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए रोहन ने 4 विकेट लिए, जबकि लुभावन कश्यप और विधान दोनों ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने 18.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 122 रन बनाए। कप्तान यश धीमान ने नाबाद 51 रन बनाए, यादव युवराज ने 38 रन बनाए जबकि अंशुनर गिल ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल के गेंदबाज आदित्य बड़सर ने 1 विकेट लिया।

दिन के चौथे लीग मैच में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर, पंजाब को हराया। विकेट। एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब के विभाष यादव को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर, पंजाब ने 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। ऋत्विक सूद ने 48, निहाल सिंह ने 23 और यश कश्यप ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए युवराज पठानिया ने 2 विकेट लिए। जवाब में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने 17.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 167 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। विभाष यादव ने 86 और उन्नत दहूजा ने नाबाद 63 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए वीरेन सिंह ने 1 विकेट लिया।

कल टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में दिल्ली का सामना हरियाणा से होगा और दूसरा लीग मैच बंगाल और बिहार के बीच होगा। इंद्रजीत ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर कुरुक्षेत्र का मुकाबला टीम लिबरल्स, चंडीगढ़ से और लुधियाना का मुकाबला पंचकूला से होगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
महिला क्रिकेट विश्वकप : रेणुका साबित हो सकती है तुरुप का पत्ता महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत अंतिम चार में, पर अपनी खामियों पर ध्यान देना होगा एम.एम. क्रिकेट अकादमी और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते महिला क्रिकेट विश्वकप : स्पिन गेंदबाजों का बड़ा हथियार 'फ्लाइट' महिला क्रिकेट विश्वकप : जीतने की आदत होना भी ज़रूरी है स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की 7 साल की छात्रा इबादत कौर ने बनाई खिताबों की हैट्रिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण किया महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी अंडर-17 बालक टूर्नामेंट : खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी : अखिल भारतीय लड़कों अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 20 अक्टूबर से पंचकूला , डेराबस्सी ,चंडीगढ़ में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता