फेस2न्यूज/चंडीगढ़
इंटर स्कूल खो खो अंडर-17 कॉम्पीटिशन में शनिवार क़ो हुए फाइनल मुकाबले में गवर्नमेंट हाई स्कूल पॉकेट 8 की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
स्कूल की इस जीत पर गवर्नमेंट हाई स्कूल पॉकेट 8 की इंचार्ज रेनू बाला ने छात्रों क़ो बधाई देते हुए स्कूल परिसर में सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता गवर्नमेंट मिडल हाई स्कूल 35 द में आयोजित कि गयी थी जिसमें प्रथम स्थान पर गवर्नमेंट त मिडल हाई 42 कि टीम रहीं जबकि दूसरे स्थान पर गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल 35 कि टीम रही।