चण्डीगढ़ :
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय टंडन ने एएमएम-37, चण्डीगढ़ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कचनार का पौधा रौपा। इसके अलावा उन्होंने समाजसेवी विकास गुप्ता द्वारा प्रदान की गई टीबी की किटें भी मरीजों को बांटी।
इस अवसर पर डॉ. राजीव कपिला (एमडी), वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. गौरव कौशल, भाजपा नेता प्रिंस भंडूला, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज, समाजसेवी केके शारदा, नलिन आचार्य, प्रदीप शर्मा, विनोद बिंदल, डॉ पूजा, भाजपा की जिलाध्यक्ष रेखा सूद, पूर्व मेयर रविकांत शर्मा व मंडल प्रधान योगेश यादव आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे