ENGLISH HINDI Monday, September 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति को दी मंजूरीराजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड परसीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ायामुख्यमंत्री ने सुनीता शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कियामणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानितजाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथक्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गयाप्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़

सीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ाया

September 15, 2025 08:55 PM

सीआईएसएफ कर्मियों का कल्याण परिचालन उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए सर्वोपरि है : राजविंदर सिंह भट्‌टी

 चण्डीगढ़ : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट (एबीईटी) के अंतर्गत आने वाले मानसिक स्वास्थ्य सामाजिक उद्यम एम-पॉवर (Mpower) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर इसे तीन वर्षों के लिए बढ़ाया।

यह विस्तार श्रीमती नीरजा बिड़ला द्वारा स्थापित सीआईएसएफ और एम-पॉवर द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई एक अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य पहल, प्रोजेक्ट मन के सफल कार्यान्वयन के बाद हुआ है। कार्यक्रम के दौरान, समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से श्रीमती प्रवीण शेख, प्रेसिडेंट, एम-पॉवर और श्रीमती सुधा सेंथिल, वाइस प्रेसिडेंट, संरक्षिका ने हस्ताक्षर किए। ये जानकारी सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (आईएनटी) अजय दहिया ने दी।

प्रोजेक्ट मन के लिए प्रारंभिक समझौता ज्ञापन पर सीआईएसएफ और एम-पॉवर ने नवंबर 2024 में एक वर्ष के लिए हस्ताक्षर किए थे। पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 75,000 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को पेशेवर सेवाओं का लाभ मिला है। वर्ष 2024 और 2025 में सीआईएसएफ में आत्महत्या की दर राष्ट्रीय औसत से कम हो गई है।

वर्तमान में 13 सीआईएसएफ सेक्टरों में 23 एम-पॉवर परामर्शदाताओं/चिकित्सीय मनोवैज्ञानिकों द्वारा सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। समझौता ज्ञापन के विस्तार के साथ, परामर्शदाताओं की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी और सेवाओं का विस्तार पटना, अहमदाबाद, प्रयागराज, भोपाल/इंदौर, जम्मू, चंडीगढ़, जयपुर और कोचीन सहित अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा।

इस अवसर पर राजविंदर सिंह भट्‌टी, महानिदेशक सीआईएसएफ ने ज़ोर देकर कहा कि हमारे कर्मियों का कल्याण परिचालन उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए सर्वोपरि है। एबीईटी के साथ हमारी निरंतर साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारा बल मानसिक रूप से लचीला, भावनात्मक रूप से मज़बूत और राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहे।

श्रीमती नीरजा बिड़ला, संस्थापक और अध्यक्ष, एम-पॉवर, आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट, ने कहा कि एम-पॉवर में, हमारा मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र कल्याण का केंद्र है और प्रोजेक्ट मन के तहत सीआईएसएफ के साथ हमारी निरंतर साझेदारी इसे संस्थागत रूप देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
मणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित जाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ क्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 46-डी चंडीगढ़ की संगत द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई धार्मिक स्थलों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए : हरभूषण गुलाटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सभा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एक लाख रुपए प्रदान किए वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण व सम्मान समारोह नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े' विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त हुआ एकत्र अदालती कार्यवाही को धत्ता बताते हुए श्री हनुमंत धाम में उत्पात किया : श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश