फेस2न्यूज /चंडीगढ़
श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40 बी के परिसर की बेसमेंट में एक कब्जाधारक विनोद कुमार के साथ संचालक कमेटी का विवाद अदालत में विचाराधीन है, परन्तु विनोद ने अदालती कार्यवाई को धत्ता बताते हुए धाम के बेसमेंट में स्थित स्टोर का ताला तोड़कर बर्तनों एवं अन्य आवश्यक सामग्री एवं सामान को दिनदिहाड़े बाहर फिंकवा दिया। इससे धाम से जुड़े हुए सदस्यों व नियमित तौर पर आने वाले श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
श्री हनुमंत धाम की संचालक संस्था महिला सुंदरकांड सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी तथा कमेटी के सदस्यों ने 112 नंबर पर पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन से पुलिस कर्मचारियों ने आकर सभी चीजों का मुआयना किया।
नीना तिवारी ने कहा कि विनोद परिसर में अवैध कब्जाधारक है तथा उसका ये कृत्य अदालत की अवमानना है तथा वे जल्द इस पर कानूनी कार्यवाई करेंगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि विनोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके बनती समुचित कार्यवाई की जाए ताकि भविष्य में विनोद कुमार आइंदा कोई ऐसी गलत हरकत ना करें और कोर्ट की मर्यादा का उल्लंघन न करे।
सभा के सदस्यों ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि भविष्य में भी हमें इससे खतरा है तथा जल्द से जल्द इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।