ENGLISH HINDI Tuesday, September 09, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़

अदालती कार्यवाही को धत्ता बताते हुए श्री हनुमंत धाम में उत्पात किया : श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश

September 07, 2025 08:29 PM

फेस2न्यूज /चंडीगढ़

श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40 बी के परिसर की बेसमेंट में एक कब्जाधारक विनोद कुमार के साथ संचालक कमेटी का विवाद अदालत में विचाराधीन है, परन्तु विनोद ने अदालती कार्यवाई को धत्ता बताते हुए धाम के बेसमेंट में स्थित स्टोर का ताला तोड़कर बर्तनों एवं अन्य आवश्यक सामग्री एवं सामान को दिनदिहाड़े बाहर फिंकवा दिया। इससे धाम से जुड़े हुए सदस्यों व नियमित तौर पर आने वाले श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।

श्री हनुमंत धाम की संचालक संस्था महिला सुंदरकांड सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी तथा कमेटी के सदस्यों ने 112 नंबर पर पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन से पुलिस कर्मचारियों ने आकर सभी चीजों का मुआयना किया।

नीना तिवारी ने कहा कि विनोद परिसर में अवैध कब्जाधारक है तथा उसका ये कृत्य अदालत की अवमानना है तथा वे जल्द इस पर कानूनी कार्यवाई करेंगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि विनोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके बनती समुचित कार्यवाई की जाए ताकि भविष्य में विनोद कुमार आइंदा कोई ऐसी गलत हरकत ना करें और कोर्ट की मर्यादा का उल्लंघन न करे।

सभा के सदस्यों ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि भविष्य में भी हमें इससे खतरा है तथा जल्द से जल्द इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े' विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त हुआ एकत्र दशलक्षण विधान पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न इत्तेहादुल मुसलमीन वेलफेयर कमेटी ने फिरोजपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने जीएसटी में छूट का किया स्वागत प्रोअल्टीमेट ने जिम व योग सेवाओं पर जीएसटी कम करने के नए कदम की सराहना की उत्तराखंड कला मंच ने शुरू की रामलीला की रिहर्सल जागृति रामलीला कमेटी, सेक्टर 23 में किया गया भूमि पूजन और ध्वजारोहण चण्डीगढ़ के सेक्टर 21 में विवादास्पद सम्पत्ति की खुली नीलामी होगी 11 सितम्बर को सदाबहार गायक किशोर कुमार को 96वीं जयंती पर किया याद