दीपक सिंह / चंडीगढ़
जागृति रामलीला कमेटी, सेक्टर 23 की ओर से आज कमेटी के प्रधान अजय जोशी ने श्रीराम लीला स्थल पर भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया। उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी पिछले 62 वर्षों से हर साल रामलीला का मंचन अनवरत और भव्य आयोजन करती आ रही है और इस बार श्री रामलीला का मंचन और ज्यादा भव्य तरीके से किया जाएगा। इसके लिए कलाकारों ने रिहर्सल शुरू कर दी है। जोशी ने बताया कि इस बार रामलीला का आयोजन 22 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर तक किया जाएगा।
इस अवसर पर कमेटी के मुख्य संरक्षक राकेश वत्स, अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, उपाध्यक्ष अशोक बुद्धिराजा, महासचिव मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, निर्देशक आशुतोष के अतिरिक्त अन्य सदस्य सुरेंद्र सिंह, राम सिंह सुनील कुमार, प्रभु राम का किरदार निभाने वाले हिमांशु, माता सीता का किरदार निभा रही सोनिका भाटिया, लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हितेश और सूर्पनखा बनी मीनाक्षी भी उपस्थित रही।