ENGLISH HINDI Tuesday, September 09, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़

इत्तेहादुल मुसलमीन वेलफेयर कमेटी ने फिरोजपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

September 07, 2025 06:30 PM

फेस2न्यूज /चंडीगढ़

वार्ड नंबर 26 (डडूमाजरा कालोनी) में इत्तेहादुल मुसलमीन वेलफेयर कमेटी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी है। कमेटी की ओर से बड़ी मात्रा में राशन सामग्री पैक कर जिसमें साबुन, तेल, तिरपाल, ऑडोमॉस, राशन, सैनिटरी पैड, बैंडेज, बीटाडिन एवं कपड़े प्रभावित इलाकों तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई।

कमेटी के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा की घड़ी में ज़रूरतमंदों की मदद करना हर नागरिक का फर्ज है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आगे आकर राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर वार्ड नंबर 26 के ब्लॉक प्रधान हरजिंदर सिंह प्रिंस, सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ममता डोगरा, ब्लॉक इंचार्ज अमन स्लैच एवं रमेश सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।

उन्होंने कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद नफीस, उप प्रधान उस्मान अली, इकतार अली अंसारी, राजा कुरैशी एग्जीक्यूटिव मेंबर, मस्जिद के इमाम उज्जैन करी, वीराल कुरैशी एग्जीक्यूटिव मेंबर, अब्दुल कलाम कैशियर आदि उपस्थित रहे। नूर मोहम्मद ने बताया कि आने वाले दिनों में भी मदद का सिलसिला जारी रहेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े' विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त हुआ एकत्र अदालती कार्यवाही को धत्ता बताते हुए श्री हनुमंत धाम में उत्पात किया : श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश दशलक्षण विधान पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने जीएसटी में छूट का किया स्वागत प्रोअल्टीमेट ने जिम व योग सेवाओं पर जीएसटी कम करने के नए कदम की सराहना की उत्तराखंड कला मंच ने शुरू की रामलीला की रिहर्सल जागृति रामलीला कमेटी, सेक्टर 23 में किया गया भूमि पूजन और ध्वजारोहण चण्डीगढ़ के सेक्टर 21 में विवादास्पद सम्पत्ति की खुली नीलामी होगी 11 सितम्बर को सदाबहार गायक किशोर कुमार को 96वीं जयंती पर किया याद