दीपक सिंह / चंडीगढ़
किशोर कुमार प्रशंसक और धर्मार्थ क्लब (पंजीकृत) सरहिंद की ओर से किशोर कुमार की 96वीं जयंती पर गत दिवस किशोर कुमार नाइट का भव्य आयोजन टैगोर थियेटर में किया गया.
इस शो में मशहूर गायक बिश्वनाथ मुखर्जी (मुंबई) ने भी अपनी विशेष प्रस्तुति दी, शिखा टंडन (यूएसए), से स्पेशल इस प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए आई, कार्यक्रम का आगाज़,जिंदगी एक सफर है सुहाना गीत के द्वारा विश्वनाथ मुखर्जी द्वारा किया गया. उसके बाद वीरेंद्र धीमान और तनिष्का ने तेरा मेरा तेरा मेरा दिल से दिल मिल गया गीत गाया, एचसीएस अधिकारी जगदीप डांडा और राधिका ग्रोवर ने मैं तेरे प्यार में पागल गीत की शानदार प्रस्तुति दी-
डॉ गुरप्रीत सिंह मावी और सुचेता ने पिया पिया मोरा जिया पुकारे गीत की शानदार प्रस्तुति दी, किशोर कुमार फैन क्लब के वाइस प्रेसिडेंट परमिंदर सिंह ने वादा तेरा वादा गाकर खूब रंग जमाया!
नंदकिशोर और दिव्यांशी ने हाल कैसा है जनाब का, कोई रोको ना दीवाने को -डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज, दिल की बातें दिल ही जाने अभिजीत पटियाला और शुभंगानी पटियाला ने पेश किया, अकेला गया था मैं अभिजीत अंबाला ने प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में ज्यादातर गीत किशोर कुमार के ही गए, मोहम्मद रफी नाइट के विनर कलाकार राजवीर बमानिया ने तनिष्का के साथ मिलकर तेरे दिल में जरा सी जगह अगर मिले गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी, आप यहां आए किस लिए -अमित सहगल और कीर्ति सयान, जानू मेरी जान है राजेश कपिल प्रिंस पटियाला, और पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी - विश्वनाथ मुखर्जी , तुम मिले प्यार से राजीव पटियाला और कल्पना गुप्ता ने शानदार प्रस्तुति दी.
इंद्रजीत और जगदीश अरोड़ा व कीर्ति सायन ने एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल - मधुसूदन और बब्बल अरोड़ा में अच्छा तो हम चलते हैं गीत गाया,
कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर बलजीत सिंह ने टाइटल गीत बिन फेरे हम तेरे गीत गाकर समां बांध दिया संगीत संयोजन संतोष कटारिया द्वारा किया गया! 22 पीस लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ यह चंडीगढ़ का पहला लाइव शो रहा।
स्टेज एंकर का काम जागृति सूद ने किया,विशेष अतिथि हरमीत सिंह बत्रा और मुख्य अतिथि श्री सुनील वर्मा जी (ओ.पी. ज्वैलर्स, सरहिंद ने विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की.