दीपक सिंह/ चंडीगढ
याहू स्टार शम्मी कपूर की याद में कराओके फ्यूजन क्लब, चण्डीगढ़ ने पहली बार शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट करवाया। क्लब की छठी वर्षगांठ के मौके पर इसे करवाया गया, जिसका यह 275वां एपिसोड रहा। इ
समें 30 से अधिक गायकों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने न केवल शम्मी कपूर के गीत गाए, बल्कि कई प्रतिभागी तो शम्मी कपूर की शैली के साथ और परिधानों में मंच पर उतरे, जिससे वातावरण बेहद जीवंत और यादगार बन गया।
क्लब के संस्थापक डॉ. आईएस कंग ने कहा-क्लब का मकसद केवल गाना नहीं बल्कि हर पीढ़ी को एक साथ जोड़ना है।
कार्यक्रम में प्रो. बृजेश आहूजा, क्विज़ मास्टर किशोर कुमार शर्मा, इंजि. राजेश खरे, सहायक निदेशक, सीपीडब्ल्यूडी, चंडीगढ़, इंजि. निहाल सिंह, सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ, हरियाणा, शशि कांत, पलविंदर जैलदार, डॉ. राजू धीर शामिल थे.
साथ ही सुभाष मुंशी, एनके कौशिक, प्रवेश गुप्ता, जुगेश कुमार, कंवल बमजई, राज टोंक, आरपी बंसल, प्रेम नाथ सिंगला, सुशील नागपाल, भुमरा सुखविंदर सिंह, लिली गुप्ता, कर्नल लोकेश शर्मा, राजेश कंवर, आरसी दास, मनजीत सिंह बंसल, एमपी सिंह, पुनीता, एसपी अहुजा, गगनदीप ई सिंह, आर मित्तल और उत्तमपाल सिंह गुलाटी ने हिस्सा लिया।