ENGLISH HINDI Tuesday, September 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सदाबहार गायक किशोर कुमार की 96वीं जयंती का भव्य आयोजनचण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीतेभारतीय जीवन बीमा निगम ने पंचकूला में 69वीं वर्षगांठ मनाईराधा रानी भगवान श्री कृष्ण जी की शक्ति का स्वरूप हैं : स्वामी बामन जी महाराजशामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल कियामुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा की, राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश, चंबा में 394 पेयजल योजनाएं बहाल, 100 करोड़ का नुकसानपहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाएलगभग 6000 मणिमहेश यात्रियों को बसों व टैक्सियों के माध्यम से सुरक्षित निकाला
धर्म

राधा रानी भगवान श्री कृष्ण जी की शक्ति का स्वरूप हैं : स्वामी बामन जी महाराज

September 01, 2025 10:10 AM

गौड़ीय मठ में श्री राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई

चण्डीगढ़ : श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में श्री राधा प्रकटोत्सव राधाष्टमी महोत्सव बहुत ही उल्लास धूमधाम एवं विधि-विधान से मनाया गया।

 मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही भक्तों में उत्साह और जोश भरा हुआ था। सुबह 4:30 बजे मंगला आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने नृत्य संकीर्तन कर राधा रानी जी के प्रकट महोत्सव की बधाई-भजन गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया। मंदिर को बहुत ही आकर्षक गुलाब के रंग बिरंगे फूलों के साथ सजाया गया था। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं रामदेवी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंध निदेशक राजीव जिंदल रहे।

भक्तों को संबोधित करते हुए मठ के स्वामी बामन जी महाराज जी ने बताया कि आज ही के दिन राधा रानी इस धरातल पर मथुरा स्थित रावल नामक स्थान पर प्रकट हुई थीं। इनके पिता राजा वृषभानु जी जब सरोवर में कमल का फूल लेने के लिए गए, तो कमल के फूल में जागृत अवस्था में बालिका के रूप में राधा रानी प्रगट अवस्था में मिली थीं। गर्ग संहिता पुराण के अनुसार राधा रानी भगवान श्री कृष्ण जी की शक्ति की स्वरूप हैं, धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी भी शक्ति की मूल केंद्र बिंदु हैं, लक्ष्मी जी राधा रानी जी की कांति का एक रूप है, इसलिए राधा रानी जी स्मरण करने से, उनकी भक्ति करने से, उनकी आराधना करने से, उनका संकीर्तन करने से उनको किसी प्रकार का भेंट देने से, भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त होती है और जीवन सुख समृद्धि वैभव प्राप्त होता है। भगवान श्री कृष्ण जी को प्रसन्न करने का एक ही मूल मंत्र है, और वो है राधा रानी जी की कृपा प्राप्त कर लेना। स्वामी वामन महाराज जी ने ने बताया कि पूरे वर्ष में राधा रानी जी के चरणों के दर्शन नहीं होते। सिर्फ राधा अष्टमी ही के दिन को राधा रानी जी के चरण कमल के दर्शन होते हैं तथा उनके चरण कमल के दर्शन करने से भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त होती है, दुखों का निवारण होता है व घर में सुख-शांति आती है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
जन्माष्टमी उत्सव के दौरान कृष्णमय हुआ माहौल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने लड्डू गोपाल का पंचामृत अभिषेक किया श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह व झांकियों का शुभारम्भ श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में राधा-माधव जी का झूलन यात्रा महोत्सव प्रारंभ सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर का 271वां स्थापना दिवस मनाया सुंदरकांड परायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लासपूर्वक लिया आशीर्वाद धार्मिक और सामाजिक कार्यों के साथ चार दिवसीय श्री महेश नवमी महोत्सव का समापन बागेश्वर धाम के आगमन पर पंचकुला में निकाली सबसे बड़ी कलश यात्रा श्री हनुमंत कथा में देश भर से कई राजपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व धर्माचार्य पधारेंगे : तरुण भंडारी श्री हनुमंत कथा के लिए पासेज अथवा प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं रखा : मुकेश सिंगला