फेस2न्यूज \मोहाली
एनए कल्चरल सोसाइटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिड्डा और उनकी बेटी ने लीला ऑर्किड ग्रीन्स में हुए जन्माष्टमी उत्सव में लिया भाग। जिसमें निखार यशोदा माँ और रूह कृष्ण के रूप में दिखाई दी।
यह एक बहुत ही मनोरम दृश्य था, सभी उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। लीला ऑर्किड ग्रीन्स एक सौ पंद्रह मोहाली में ये जन्माष्टमी उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया।
सभी ने इस अवसर पर बहुत मस्ती की और कृष्णा की भक्ति में डूब गए। देर रात तक कृष्ण भक्ति के गीत गाए गए और प्रसाद बाँटा गया।