फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :
लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ प्रॉस्पेरिटी ने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गाँव कुराड़ी, जिला मोहाली में स्थानीय स्कूल के बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर मिठाई और भोजन वितरित किया गया तथा क्लब के अध्यक्ष लॉयन ललित बजाज ने बताया कि इस अवसर पर गाँव में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस मौके पर क्लुब की ओर से लॉयन अश्वनी विग, लॉयन अशोक गर्ग (सचिव), लॉयन आरके राणा (पीडीजी) व गाँव के सरपंच सरदार नाहर सिंह, पूर्व सरपंच सरदार छज्जा सिंह व सरदार स्वर्ण सिंह व सरदार तारा सिंह ग्रेवाल आदि उपस्थित रहे।