प्रवीन /चंडीगढ़
मां मनसा देवी निष्काम सेवक संघ चंडीगढ़ की ओर से 10वाँ रक्तदान शिविर लगाया गया.संघ के मुख्य सेवादार टिंकू नागपाल ने बताया, कैंप में 156 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया,137 लोगों का रक्तदान हो पाया.
मुख्य अतिथि तेरा ही तेरा मिशन से सभ्रवाल, संजय टंडन और एरिया काउंसलर दमनप्रीत सिंह बादल जी ने हौसला बढ़ाया।
संघ के अन्य सेवादार, पंकज गोयल, मुनींद्र चंचल, तुषार दुरेजा, परम जीत सिंह कुकरेजा, माणिक गुप्ता, हरि ओम सोनी, बृजमोहन जिंदल उपस्थित रहे.