ENGLISH HINDI Saturday, August 09, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
फाजिल्का के प्रगतिशील किसान अनिल ज्याणी दिल्ली में हुए सम्मानितसरकारी वाणिज्य एवं व्यापार प्रशासन महाविद्यालय, सेक्टर-50, चंडीगढ़ एनएसएस एलुमनी ने आयोजित किया ओरिएंटेशन सत्रफरीदकोट से आयी दुखदायी खबरः धनौला स्थित श्री हनुमान मंदिर की रसोई में हुए अग्निकांड में झुलसे राम जतन की मौत।भावना ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्राप्त किया पांचवा स्थानधनौला के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर की रसोई घर में आग, 16 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीरश्री चैतन्य गौड़ीय मठ में राधा-माधव जी का झूलन यात्रा महोत्सव प्रारंभरक्तदान शिविर में 137 ने किया रक्तदानराजस्थान में हनुमानगढ़ में हत्या में वांछित 50 हजार के ईनामी गैंगस्टर का डेराबस्सी में पुलिस मुकाबला, गोली लगने से जख्मी
चंडीगढ़

सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-रोधी अभियानों और आपदा प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है : कमल सिसोदिया, कमांडेंट

July 27, 2025 05:24 PM

13 बटालियन, सीआरपीएफ डिटेचमेंट मुख्यालय, सेक्टर 43 में सीआरपीएफ का 87वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

फेस2न्यूज / चंडीगढ़

सेक्टर 43 स्थित सीआरपीएफ की 13 बटालियन के डिटेचमेंट मुख्यालय में सीआरपीएफ का 87वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुश्री कमल सिसोदिया , कमांडेंट 13 वाहिनी ने इस अवसर पर कार्यक्रमों की अगुआई की व कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल होने के नाते, सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-रोधी अभियानों और आपदा प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत साइकल रैली से हुई, जिसका उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उन्होंने उपस्थित जवानों को फिट और अनुशासित जीवनशैली अपनाने का संदेश देते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात विशेष गार्ड ने शहीदों को उनके अमर बलिदान की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद विशेष गार्ड ने कमांडेंट को सलामी दी, जो बल की परंपरा और सम्मान का प्रतीक है।

अपने संबोधन में कमांडेंट सिसोदिया ने सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरदार पोस्ट की लड़ाई, हॉट स्प्रिंग्स घटना और संसद हमले जैसे ऐतिहासिक अवसरों का उल्लेख करते हुए बल के अद्वितीय योगदान को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने कड़ी मेहनत, स्वस्थ जीवनशैली, और अनुशासन के महत्व को समझाते हुए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर, कमांडेंट ने वीरता पदक से सम्मानित जवानों को उपहार भेंट कर उनका विशेष सम्मान किया।

अपने संबोधन में कमांडेंट सिसोदिया ने सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरदार पोस्ट की लड़ाई, हॉट स्प्रिंग्स घटना और संसद हमले जैसे ऐतिहासिक अवसरों का उल्लेख करते हुए बल के अद्वितीय योगदान को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने कड़ी मेहनत, स्वस्थ जीवनशैली, और अनुशासन के महत्व को समझाते हुए सभी को प्रेरित किया।
इस अवसर पर, कमांडेंट ने वीरता पदक से सम्मानित जवानों को उपहार भेंट कर उनका विशेष सम्मान किया।

रोटरैक्ट क्लब के सदस्य भी इस आयोजन में उपस्थित रहे और उन्होंने कमांडेंट सिसोदिया और सीआरपीएफ के जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने हाथ से बनाए हुए कार्ड देकर कमांडेंट और बल के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया, जो एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण था।

कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा के साथ हुआ, जिसमें सभी जवानों ने अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने और सीआरपीएफ की विरासत को आगे बढ़ाने की नई प्रतिबद्धता दोहराई।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
सरकारी वाणिज्य एवं व्यापार प्रशासन महाविद्यालय, सेक्टर-50, चंडीगढ़ एनएसएस एलुमनी ने आयोजित किया ओरिएंटेशन सत्र रक्तदान शिविर में 137 ने किया रक्तदान युवा पीढ़ी के नशे की चपेट में आने से राष्ट्र कमजोर होता है : कमाण्डेंट सुश्री कमल सिसोदिया फोर्टिस अस्पताल मोहाली को उपभोक्ता आयोग से 50 लाख का जुर्माना। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने पहली जुलाई से 31 दिसम्बर 2025 तक के लिए स्प्री योजना का किया ऐलान "एक पेड़ मां के नाम" भाजपा ने राम दरबार में किया पौधारोपण सावन की शिवरात्रि पर सेक्टर-45 में लंगर का आयोजन चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर पौधारोपण कॉलेज में रैगिंग, सोशल व डिजिटल मीडिया पर उत्पीड़न पूरी तरह निषेध जिनकी जन्म कुंडली में क्रूर ग्रहों का कुप्रभाव हो तो श्रावण मास में रुद्राभिषेक से ग्रह शांत हो जाते हैं : आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री