दीपक सिंह /चण्डीगढ़
एक पेड़ मां के नाम " विश्व पर्यावरण दिवस के तहत भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला के मण्डल अध्यक्ष चंदन बैरवा की अध्यक्षता में राम दरबार में पौधारोपण किया गया।
मंडल अध्यक्ष ने सभी से अनुरोध किया कि एक पेड़ मां के नाम आप सभी एक पेड़ जरूर लगाएं तथा राम दरबार व चण्डीगढ़ को हरा भरा बनाए। जितना पर्यावरण को हम देंगे उसे दोगुना पर्यावरण हमें देगा पर हम केवल इसका दोहन कर रहे हैं, प्रकृति को हम जितना सुंदर व स्वस्थ रखेंगे प्रकृति भी हमें उतना ही सुंदर व स्वस्थ रखेगी, पेड़ों से प्रदूषण से भी बचाव होता है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संदीप महाजन, जिला सचिव मंजू दुबे, जिला सह-संयोजक कुंदन बैरवा, अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष विक्की शेरा व रवि आदिवाल, मण्डल से उपाध्यक्ष अरुणा देवी, महामंत्री लवकेश, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता सचिव मनीष तथा राज कुमार, बंसती देवी, रजनी व पारस सभी ने पौधारोपण किया।