शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने 5वीं सिगनल बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर कैम्पस प्रांगण में किया आयोजन, 5वीं सिगनल बटालियन सीआरपीएफ कैम्पस में करीब 30000 पौधे लगाए गए जो कि अब सभी बाल्यावस्था मे पहुँच गए हैं : कमांडेंट विशाल कड़वाल
फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :
अमर बलिदानी भारत के महान सपूत चंद्रशेखर आज़ाद के जन्मोत्सव पर शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने 5वीं सिगनल बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर कैम्पस प्रांगण के अन्दर तरह-तरह के करीब 500 पौधे लगाए। कमांडेंट विशाल कड़वाल की देखरेख मे सभी अधिकारियों एंव जवानों ने पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली।
कमांडेंट विशाल कड़वाल ने बताया कि विगत दो वर्षों में कैम्पस प्रांगण के अन्दर उनकी देखरेख मे करीब 30000 पौधे लगाए गए जो कि अब सभी बाल्यावस्था मे पहुँच गए है । इस मौके पर बटालियन के सभी अधिकारीगण , श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी समेत सभी जवान उपस्थित रहे।
पौधारोपण के लिए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे ने कमांडेंट विशाल कड़वाल का आभार व्यक्त किया।