राज सदोष/ अबोहर.
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ओर से घोषित किए गए एम .ए. हिंदी सेमेस्टर दो के नतीजे में महिला शिक्षा क्षेत्र में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान भाग सिंह खालसा कॉलेज, काला टिब्बा, अबोहर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें भावना पुत्री भूप सिंह ने 80.5% अंक लेकर यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान और कॉलेज में पहला स्थान अर्जित कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
इसी प्रकार पूनम पुत्री विष्णु कुमार और आंचल पुत्री कृष्ण लाल दोनों ने 79.25% अंक लेकर कॉलेज में दूसरा स्थान एवं कुसुम पुत्री देवीलाल ने 73.5% अंक लेकर कॉलेज में तीसरा स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर औलख ने कहा कि कॉलेज की छात्राएं हर साल यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में स्थान अर्जित करती है। एक अच्छा एकेडमिक वातावरण देने के लिए मैडम ने हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रीतिका को एवं छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई दी। इस विशेष उपलब्धि पर कॉलेज चेयरमैन गुरलाल सिंह बराड़ फत्तनवाला एवं समूह मैनेजमेंट कमेटी ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर औलख एवं विभागाध्यक्ष डॉ रीतिका को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।