हिंदू तख्त पशासन को करवाएगा अवगत : अशोक तिवारी
फेस2न्यूज /जीरकपुर
किन्नर समाज की दीपा महंत ने खुलासा किया है कि कुछ युवक जीरकपुर के अलग अलग होटलों में रेव जैसी पार्टियां आयोजित करके युवाओं को भ्रमित कर ड्रग और अश्लीलता की ओर धकेल रहे हैं।
सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में महंत ने कहा कि युवाओं को ग्राइंडर एप के जरिए एकत्रित किया जाता है और चलता है अश्लीलता और ड्रग का गंदा खेल। युवा लड़के महिलाओं के कपड़े पहन कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं और बदनाम किन्नर समाज हो रहा है।
दीपा महंत ने यह भी खुलास किया कि पटियाला चौक, मैट्रो के आस पास कुछ युवा महिलाओं की वेशभूषा में झुंड बना कर खड़े होते हैं लोगों को परेशान करते हैं, जिनसे निजात दिलाने की तुरंत आवश्यकता है।
दीपा महंत के समर्थन में आए हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने भी नशा तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद की। तिवारी ने कहा कि जीरकपुर मे जल्दी टीम बनाकर सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों को साथ लेकर जीरकपुर में एक मुहिम चलाई जाएगी और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिल कर सभी क्लब की समय समय पर चैकिंग करवाई जाएगी।
दीपा महंत ने यह भी खुलास किया कि पटियाला चौक, मैट्रो के आस पास कुछ युवा महिलाओं की वेशभूषा में झुंड बना कर खड़े होते हैं लोगों को परेशान करते हैं, जिनसे निजात दिलाने की तुरंत आवश्यकता है।