फेस2न्यूज/ चंडीगढ़
चण्डीगढ़ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व मीडिया प्रभारी और आरएसएस प्रथम वर्ष प्रशिक्षित जसपाल सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत से मांग की है कि वे राष्ट्रहित में आईपीएस वाई पूरन कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में दर्ज एफआईआर पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए निर्देश जारी करें।
अजीब विडंबना है जिनके खिलाफ एफआईआर हो रखी है, वो बेख़ौफ़ हैं और यहाँ तक कि हरियाणा की कुछ खाप पंचायतों ने अपने तौर पर दोषियों को निर्दोष कहना शुरू कर दिया है। जसपाल सिंह ने कहा कि इस मामले में जिस तरह कानूनी प्रक्रिया को नजर अंदाज करके भेदभाव के आरोप लग रहे हैं उससे पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है। आरएसएस प्रथम वर्ष प्रशिक्षित जसपाल सिंह ने प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख से निवेदन किया है कि वह राष्ट्रहित में इस मामले को हल्के तौर पर ना लें।