फेस2न्यूज/ चंडीगढ़
सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी साईं बाबा की भव्य विशाल पालकी शोभा एवं रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें राजू राजस्थानी, हिसार वालों ने अपनी टीम के साथ हैरतअंगेज करतबों से सजी शिव लीलाएं प्रस्तुत कीं, जो आज का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहीं। यात्रा मार्ग में जगह जगह श्रद्धालुगणों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर पालकी यात्रा का स्वागत किया।
मंदिर की कमेटी के अध्यक्ष रमेश कालिया ने बताया कि आज बाबा की मध्याह्न आरती के बाद दोपहर 1 बजे पालकी शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जो सेक्टर 30, 20, 21, 22, अरोमा लाइट पॉइंट से सेक्टर 35, 34, 33 व 32 के लाइट पॉइंट से होते हुए वापिस मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।
इस दौरान सेक्टर 33 स्थित टैरेस गार्डन के सामने शाम 6 बजे बाबा की धूप आरती हुई व उसके बाद साढ़े छह बजे बाबा को भोग अर्पण करने के पश्चात् चाय प्रसाद का लंगर हुआ। मंदिर में पालकी शोभा एवं रथ यात्रा के विश्राम लेने के बाद अटूट भंडारा बरताया गया।