फेस2न्यूज/चण्डीगढ़
विश्व जागृति मिशन, चण्डीगढ़-पंचकूला-मोहाली मण्डल द्वारा विशाल सांस्कृतिक जागरण अभियान मिशन के संस्थापक गुरु सुधांशु जी महाराज के मार्गदर्शन में भव्य विशाल कार्यक्रम सेक्टर 5, पंचकूला स्थित शालीमार ग्राउंड में 30 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक होगा।
इस सिलसिले में आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को संजय टंडन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा और कार्यक्रम संयोजक मनोज शास्त्री और साथ मे आचार्य कुलदीप पाण्डेय सहित कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति मे आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम सयोजक मनोज शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रीगण आदि इस विशाल कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में 31 अक्टूबर को अखिल भारतीय महिला समागम होगा जबकि एक नवम्बर को शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा और 2 नवम्बर को देश भर से आए संतों का विशाल सन्त सम्मेलन होगा।
आचार्य कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मिशन की नॉर्थ जोन की कार्यकारिणी की बैठक शिव धाम आश्र, मोरनी रो, पंचकूला में होगी जिसमें कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार योजनाओं पर विचार विमर्श होगा।