चण्डीगढ़ : श्री साईं धाम , सेक्टर 29 में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कंजक पूजन किया गया जिसमें लगभग 425 कन्याएं शामिल हुईं।आज दोपहर को बाबा की मध्याह्न आरती के पश्चात् मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों मुनीश गुप्ता, मनोज गोयल व असित मनचंदा आदि ने कंजकों के पाँव पखारे व विधिवत पूजन आदि करके उन्हें पूरी, चने व हलवे का प्रसाद बांटा। अंत में सभी कंजकों को चुनरियाँ, चूड़ियाँ व उपहार एवं दक्षिणा आदि देकर विदा किया गया।