फेस2न्यूज /जीरकपुर
यहां गत दिवस The Cosmic River Occult Science संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती जैस्मिन जज की ओर से एक भव्य ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्या बीना शर्मा को उनके लंबे अनुभव, अथक मेहनत और उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें डॉ. एच.एस. रावत , श्रीमती जैस्मिन जज, उषा वसुंधरा, पंडित लेखराज शर्मा, स्वामी ध्यान रहस्य, मानवेन्द्र सिंह रावत एवं सुनीता साहनी ने प्रदान किया.