फेस2न्यूज/चंडीगढ़
प्रेम, सेवा और दिव्यता के 100 वर्ष का उत्सव श्री सत्य साई शताब्दी समारोह श्री सत्य साई वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र, सेक्टर 30 में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सहभागिता के साथ मनाया गया। पूरे दिन चले कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
संस्था के ट्रस्टी अजय शर्मा, डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट आनंद यादव और कोऑर्डिनेटर डॉ सोनल चुघ ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री सत्य साई बाबा की पावन शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में सुबह कार्यक्रम की शुरुआत नगर संकीर्तन से हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना दिया। भक्तों ने विश्व शांति और कल्याण के लिए प्रार्थनाएँ कीं। इसके बाद नारायण सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंदों के लिए प्रेम और सेवा भाव से भोजन तैयार कर वितरित किया गया। यह सेवा कार्य भगवन् श्री सत्य साई बाबा के निःस्वार्थ सेवा संदेश को समर्पित रहा।
शाम को केंद्र में साई भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से आए भक्तों ने सहभागिता की। करीब 650 से अधिक श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सामूहिक भजन संकीर्तन में हिस्सा लिया और भगवन् के 100वें जन्मदिवस को गहरे सम्मान और एकता के साथ मनाया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए टी.वी.एस. प्रसाद, पूर्व आईएएस भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को और प्रेरणादायक बना दिया।
डॉ सोनल चुघ ने बताया कि बड़ी संख्या में भक्तजन इन पवित्र कार्यक्रमों में भाग लेकर भगवान श्री सत्य साई बाबा के प्रति कृतज्ञता और प्रेम अर्पित किया।