हे जग पिता हे जग प्रभु, मुझे अपने नाम का दान दो, सबका भला हो कि भावना रखें मन में : योग गुरु डॉ अर्चिका जी, पूज्य महाराजश्री एवं डॉ अर्चिका दीदी ने सामूहिक दी यज्ञ भगवान को आहुति. 11 कुण्डीय श्री गणेश लक्ष्मी महायज्ञ से हुआ सनातन संस्कृति जागरण अभियान महोत्सव का दूसरा दिवस आरम्भ
फेस2न्यूज/पंचकूला 
पंचकूला में आयोजित सनातन संस्कृति जागरण अभियान के अंतर्गत दूसरे दिवस 108 कुण्डीय श्री गणेश लक्ष्मी महायज्ञ से आरम्भ हुआ। जिसमें परम पूज्य गुरुदेव एवं योग गुरु डॉ अर्चिका दीदी ने यज्ञ स्थल पर आकर अपनी आहुति यज्ञ भगवान को देकर सबके मंगलकामना की प्रार्थना की।
 परम श्रद्धेय महाराजश्री जी ने कहा कि धर्म के प्रति आस्था रखने वाले सनातनी के लिए यज्ञ दान व तप को पहली सीढ़ी बताया गया है। उन्होंने अपने अन्दर सात्विकता लाते हुए जीवन को नया वर्जन बनने को कहा।
 इस शुभ अवसर पर डॉ. अर्चिका दीदी जी ने कहा है याद करें उन लोगों का भी जो आपके बारे में अच्छा सोचते हैं और हर पल भला की भाव रखते हैं। अपने जीवन को परमात्मा और गुरु के साथ जोड़कर एक सच्चा और अच्छा इंसान बनने के लिए उसी तरह से स्वयं को गढ़ें। एक ऊंचे लक्ष्य के लिए जीवन जिएं और उसी अनुसार कर्म करें।