फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ :
खाटू श्याम महिला मंडल, सैक्टर 7 द्वारा यहाँ स्थित रामलीला ग्राउंड में गढ़वाल भ्रातृ मंडल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सैक्टर 7 के सहयोग से देवउठनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से श्री श्याम संकीर्तन करके मनाया गया। इस अवसर अखंड ज्योत,भव्य दरबारऔर खाटू श्याम बाबा जी का अलौकिक श्रृंगार फूलों से किया गया।
श्री श्याम संकीर्तन मे गुणमानकर्ता आकाश शर्मा प्रेम (चण्डीगढ़) एंड पार्टी द्वारा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्री श्याम संकीर्तन के उपरांत आरती कर 56 भोग का प्रसाद और भंडारा वितरित किया गया।