अखिलेश बंसल/प्रमोद कांसल/बरनाला
जिला संगरूर के सुनाम से वरिष्ठ पत्रकार आर एन कंसल की वीरवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी कार में सवार हो भवानीगढ़ से सुनाम जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में उनकी मौत हो गई। उनके अकस्मात निधन पर समूह पत्रकार संगठन शोकग्रत हैं। सभी ने परिवार के साथ वर्चुअली संवेदना व्यक्त की है।
गौरतलब हो कि संगरूर और बरनाला जिला ही नहीं अन्य जिला केंद्रों में स्थापित विभिन्न मीडिया ग्रुपों में सेवाएं निभा रहे बहुत मीडियाकर्मियों के लिए दिवंगत आर एन कंसल एक शिक्षक भी रहे हैं।
विजय इंद्र सिंगला ने किया दुख व्यक्त
कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर विजय इंद्र सिंगला ने फेसबुक पर दुख व्यक्त करते लिखा है कि सड़क हादसे का शिकार हुए आर. एन. कंसल उनके घनिष्ठ सहयोगी मित्र थे। उनके आकस्मिक निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति हुई है। हमारा दीर्घकालिक सहयोग और मित्रता आज समाप्त हो गई।
कंसल जी स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रतीक थे जिनके पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनका जीवन, उनके सिद्धांत और उनकी सादगी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
विभिन्न पत्रकार संगठनों ने किया दुःख व्यक्त: विभिन्न पत्रकार संगठनों ने लिखा है कि हमारे परम मित्र और वे पत्रकार साथी आर एन कंसल सुनाम का अचानक चिर विरह ने सचमुच हमें हिला कर रख दिया है। हसमुख मिलनसार ईमानदार आर एन कंसल की यादें हमेशा दिलों में रहेगी। भगवान इनकी आत्मा को शांति दे।