ENGLISH HINDI Saturday, November 08, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
प्रथम भारत रत्न वाजपेयी गली क्रिकेट टूर्नामैंट में 9 साल के खिलाड़ियों से लेकर 65 साल के खिलाड़ियो में रहा भारी उत्साहसर्जरी के बाद मात्र आराम नहीं, फिजियोथेरेपी है 'सामान्य जीवन की कुंजी': शिल्पा डूमड़ा हॉकी का स्वर्णकाल और ध्यान चंद का जादूराष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन महिला विश्वकप क्रिकेट : भारत ने खिताब और दक्षिण अफ्रीका ने दिल जीताबदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजनगवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजनकांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये वितरित, 1899 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र की जाएगी वितरित
पंजाब

सर्जरी के बाद मात्र आराम नहीं, फिजियोथेरेपी है 'सामान्य जीवन की कुंजी': शिल्पा डूमड़ा

November 08, 2025 04:33 PM


 लीलाधर शर्मा/फाजिल्का 

किसी भी प्रकार की सर्जरी के बाद केवल दवाइयाँ और बिस्तर पर आराम ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि एक सही पुनर्वास प्रक्रिया (Rehabilitation Process) उतनी ही आवश्यक है। विशेषज्ञों के अनुसार, फिजियोथेरेपी इसमें एक निर्णायक भूमिका निभाती है और रोगी को जल्द से जल्द सक्रिय जीवन में वापस लाने में मदद करती है।

श्री सेवक सभा चैरिटेबल अस्पताल, फाजिल्का में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट (B.P.T., M.P.T. Ortho) शिल्पा डूमड़ा  ने बताया कि चाहे वह हड्डियों की सर्जरी हो, फ्रैक्चर के बाद की स्थिति हो, या कोई अन्य ऑपरेशन—सभी में फिजियोथेरेपी बहुत ज़रूरी है।

सर्जरी के बाद क्यों ज़रूरी है फिजियोथेरेपी?

ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों का भी यही मत है कि फिजियोथेरेपी पुनर्वास प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे सर्जरी के तुरंत बाद डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह के अनुसार नियमित रूप से शुरू करना अत्यंत आवश्यक है।

फिजियोथेरेपिस्ट शिल्पा डूमड़ा के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद शरीर में कमजोरी, जोड़ों में अकड़न, सूजन और चलने-फिरने में कठिनाई होना आम है। फिजियोथेरेपी इन समस्याओं को वैज्ञानिक तरीके से कम करती है और शरीर की ताकत तथा लचीलापन लौटाती है।

मुख्य लाभ:

* गतिशीलता में सुधार: यह जोड़ों की सीमित गति को धीरे-धीरे सामान्य करती है।
* मांसपेशियों को मज़बूत बनाना: बेड रेस्ट के कारण कमज़ोर हुई मांसपेशियों को व्यायाम और थेरेपी से सक्रिय बनाया जाता है।
* दर्द और सूजन में राहत: इलेक्ट्रोथेरेपी और अल्ट्रासाउंड जैसी तकनीकों से दर्द और सूजन में आराम मिलता है।
* रोगी की आत्मनिर्भरता: रोगी को दोबारा चलने, बैठने और दैनिक कार्य करने में मदद मिलती है।
* जटिलताओं की रोकथाम: समय पर थेरेपी लेने से संक्रमण और जोड़ों की अकड़न जैसी जटिलताओं से बचाव होता है।

ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों का भी यही मत है कि फिजियोथेरेपी पुनर्वास प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे सर्जरी के तुरंत बाद डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह के अनुसार नियमित रूप से शुरू करना अत्यंत आवश्यक है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
बीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत सैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन इंडस हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की नई सुविधा शुरू की साहित्य अकादमी द्वारा डीएवी कॉलेज के सहयोग से विचार संगोष्ठी का आयोजन भारत पाक सरहद पर बीएसएफ संग मनाया दीपावली पर्व, मिठाई भेंट की तथास्तु चैरिटेबल स्कूल ने मनाया दिवाली उत्सव रयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनाया सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया गया स्वदेशी सप्ताह 7 रूपये वाली टिकट से निकला 5 लाख का इनाम ज्यातिष सम्मेलन में आचार्य वीना शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड