ENGLISH HINDI Thursday, January 29, 2026
Follow us on
 
पंजाब

आसफवाला वॉर मेमोरियल से साइकिल रैली का शुभारंभ

December 10, 2025 09:00 AM

राज सदोष/ अबोहर

सेना दिवस जनवरी-2026 की तर्ज पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में, दक्षिण पश्चिमी कमान की साइकिल रैली का शुभारंभ मंगलवार  ऐतिहासिक आसफवाला वॉर मेमोरियल, फाजिल्का से किया गया। रैली को मेजर जनरल अनुज कालिया, जीओसी, अमोघ डिवीजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अमरप्रीत कौर संधू डीसी फाजिल्का, गुरमीत सिंह, एसएसपी फाजिल्का, प्रसिद्ध साइकिलिस्ट आशा मालवीय और सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर के अधिकारी उपस्थित रहे। सैनिकों और नागरिकों की उपस्थिति से पूरा माहौल देशभक्ति से भर उठा। 

यह रैली सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, साहस और सेना की अटूट निष्ठा का प्रतीक है। 800 किलोमीटर से अधिक लम्बे इस चुनौतीपूर्ण रूट पर 23 जोशीले और अनुशासित सैनिक फाजिल्का, अबोहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, अनूपगढ़, खाजूवाला और बीकानेर जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए यात्रा करेंगे और 16 दिसंबर 2025 को जयपुर पहुंचेंगे।

रास्ते में रैली का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के लोगों, पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स और युवाओं से जुड़ना है। सैनिक विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम, प्रेरणादायक वार्ताएं, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिनका उद्देश्य अनुशासन, सेवा, करुणा और राष्ट्रीय गर्व के संदेश को फैलाना है।

यह पहल फिटनेस, रोमांच और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूती देती है और भारतीय सेना तथा देश के नागरिकों के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाती है। यह रैली हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करती है, जो हर मौसम और हर परिस्थिति में हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
अरविंद राणा सर्वसम्मति से पीएमसी रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने श्री हिन्दू तख्त संगठन के विस्तार, प्रचार-प्रसार तथा आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श को बैठक हरियाणा सरकार हमेशा स्वतंत्र प्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खरड़ में लोहड़ी फेस्टिवल की धूम स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुलाब सिंह सिद्धू की हत्या की साजिश हुई नाकाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 60वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया झूठ की राजनीति करने वालों को सत्ता से बाहर करें पंजाब के लोग: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चरण कंवल साहिब माछीवाड़ा गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव: डॉ. संजय अत्री अध्यक्ष चुने गए, डॉ. रवीना सूरी महासचिव बनीं