ENGLISH HINDI Monday, October 13, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हिमाचल के साथ केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहारः प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी ने किया पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरणस्वदेशी अभियान आंदोलन के तहत चंडीगढ़ में आयोजित हुआ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, स्वदेशी सामान अपनाने का संकल्प अब सिविल अस्पताल पंचकूला में हड़कंप, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पर लगे मानसिक प्रताड़ना के आरोपसुनैना सुदेरा ने जीता बेकिंग कंपटीशनसेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ में स्टाफ व पेरेंट्स द्वारा 93 यूनिट्स रक्त एकत्रआईजी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिली सांसद सैलजा, गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं मुख्यमंत्री के शब्दों से काम चलने वाला नहीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना होगा: सैलजाविश्व भर में भारत को विश्वास के साथ देखा जा रहा है: रेल मंत्री वैष्णवसोलन के वाकनाघाट में बनेगी साईबर सिटी: मुख्यमंत्री
चंडीगढ़

स्वदेशी अभियान आंदोलन के तहत चंडीगढ़ में आयोजित हुआ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, स्वदेशी सामान अपनाने का संकल्प

October 13, 2025 02:41 PM

फेस2न्यूज /चंडीगढ़ 

सेक्टर 29 के सेवा भारती भवन में स्वदेशी अभियान आंदोलन के तहत कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स एवं स्वदेशी रोजगार मंच द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आहवान पर लोगों ने स्वदेशी सामान को अपनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में स्वदेशी रोजगार मंच अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री सतीश, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री विनय कुमार, अमित कुमार, श्री मयंक , रोहित  भी शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान, अखिल भारतीय संगठन मंत्री सतीश जी ने उपस्थित लोगों को हाथ सामने करके संकल्प करवाया कि वे आगे से स्वदेशी सामान का उपयोग ही करेंगे और इसी का प्रचार-प्रसार करेंगे।

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग और महासचिव भीमसेन ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर देते हुए लोगों को प्रेरित किया और व्यापारियों से आग्रह किया कि वे भी विदेशी सामान से कमाई करने का लालच छोड़ें और स्वदेशी सामान ही बेचें।

हरीश गर्ग ने कहा, "स्वदेशी संकल्प केवल एक कार्यक्रम ही नहीं, यह राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। इससे पूर्व जब देश गुलाम था तो हमारे पूर्वजों ने और हमारे देश को आजाद करवाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी समान छोड़ो का अभियान चलाया था देश जो कि देश की आजादी के लिए था आज का जो स्वदेशी अभियान जिसकी हम सब लोग जन आंदोलन में बदलने की कोशिश कर रहे हैं यह भारत को आर्थिक रूप से स्वतंत्र करने में और दुनिया की महान शक्ति बनने में सहायक होगा।"

कार्यक्रम में कैट उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक, हरिशंकर मिश्रा ने भी बहुत विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे और उपस्थित व्यापारियों को स्वदेशी सामान अपनाने के लिए जागृत किया।

कार्यक्रम में खजांची श्री रमेश सिंगला, संगठन सचिव अजय सिंगला, सचिव उमेश गुप्ता, सचिव राजपाल डोंगर, मार्बल कारोबारी श्री राम जी, मनमोहन गोयल, महावीर गोयल, राजकुमार जी, और अशोक कुमार जी भी उपस्थित थे। सेक्टर 22 के चेयरमैन श्री सुभाष गुप्ता, वेंडर सेल के अध्यक्ष श्री रविंद्र टिम्मा और मुकेश गिरी भी उपस्थित थे।

महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय थी, जिनमें श्रीमती सुनीता धवन, अनीता चौधरी, नीलम जी, सुनीता भट्ट, रुबी गुप्ता और पिंकी जी शामिल थीं।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वदेशी सामान को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन जन गण मन के साथ हुआ।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ में स्टाफ व पेरेंट्स द्वारा 93 यूनिट्स रक्त एकत्र आईजी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिली सांसद सैलजा, गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं मुख्यमंत्री के शब्दों से काम चलने वाला नहीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना होगा: सैलजा चार लाख करोड़ सालाना के कार बाजार का कारोबार पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार : जेएस नेयोल मनीमाजरा में वाल्मीकि शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत नगर भ्रमण पर निकले साईं बाबा, रामू राजस्थानी की टीम ने शिव तांडव की जीवंत प्रस्तुति ने मचाया धमाल भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंट आयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता : सतनाम सिंह संधू 425 कंजकों का पूजन किया श्री साईं धाम में आयोजित कंजक पूजन में भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा के लिए ममता डोगरा आमंत्रित अग्रसेन महाराज ने एक ईंट और एक रुपया का अभिनव विचार प्रस्तुत किया था : प्रेम जी गोयल