परिवार की अनुमति के बिना ही पोस्टमार्टम के लिए शव उठाकर ले गए पुलिसकर्मी
फेस2न्यूज /चंडीगढ़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को चंडीगढ़ में स्वर्गीय एडीजीपी. वाई. पूरन कुमार के निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी धर्मपत्नी अमनीत पी कुमार से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
वाई. पूरन कुमार का निधन केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय पर गहरी चोट है। सरकार को बिना किसी दवाब में आए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए, जब सारे सबूत मौजूद है और कागज में सब कुछ लिखा हुआ है तो फिर सरकार क्यों देरी कर रही, मुख्यमंत्री के यह कहने से कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा कुछ नहीं होने वाला, मुख्यमंत्री को करके दिखाना होगा क्योंकि इस ओर देश के लोगों की निगाहे लगी हुई है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अहमदाबाद से शिक्षित, एडीजीपी पद पर आसीन, और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के पति को यदि उन्हें भी न्याय नहीं मिला, तो सामान्य दलित और गरीब के लिए न्याय की आशा कहां रह जाती है? सबसे गंभीर बात ये है कि उनके शव को परिवार की अनुमति के बिना पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिए गए। यह न केवल अमानवीय कृत्य है बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं और मानवीय अधिकारों का खुला उल्लंघन है। जब इतने ऊंचे पदों पर आसीन दलित अधिकारी भी अन्याय और अपमान के शिकार बन रहे हैं, तो यह शासन और न्याय व्यवस्था दोनों पर गहरा प्रश्नचिह्न है। हम सब इस न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ खड़े हैं।
सांसद ने कहा कि सरकार जो कर रही है वह समझ से बाहर है एक ओर सारे अधिकारी अमनीत पी कुमार से बातचीत कर रहे है और दूसरी ओर उनकी बिना अनुमति के पुलिस शव उठाकर ले गई। किसी को नहीं पता कि सरकार के मन में क्या चल रहा है वह क्या करना चाहती है किसे बचाना चाहती है। एसआईटी जांच की बात बेमानी हैै जब सारे सबूत है, अधिकारियों के नाम नोट में लिखे हुए है तो फिर कार्रवाई करने से सरकार को क्यों पीछे हट रही है।
सांसद ने कहा कि लोगों को न्याय देने वाला अधिकारी खुद न्याय नहीं पा सका और जान दे दी फिर ऐेसे में लोग कैसे सरकार से न्याय की उम्मीद कर सकते है। सबको पता है कि काफी समय से आईपीएस वाई पूरन कुमार को उत्पीड़न हो रहा था उनका मानसिक शोषण किया जा रहा तब सरकार कहां थी, वह क्यों चुप थी, सरकार चाहती तो उन्हें न्याय दिला सकती थी आज किस मुंह से सरकार न्याय दिलाने की बात कर रही है।
एसपी रोहतक को हटाने के सवाल पर सांसद सैलजा ने कहा कि यह कौन सा एक्शन हुआ, ऐसा तो हमेशा से होता आया है, सरकार एक्शन लेने के बजाए उसे खुला छोड़ रही है। सरकार के पास सबूत है, आईएएस अमनीत पी कुमार एफआईआर दर्ज करा चुकी है तो कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही क्या सरकार पर किसी का प्रेशर है। सांसद ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है, कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी और खड़ी रहेगी। कांग्रेस दलित वर्ग और कमजोर वर्ग की आवाज सदा उठाती रही है।
अगर पीडित परिवार को न्याय न मिला के सवाल पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हम साथ है कांग्रेस साथ है, कांग्रेस केंद्र और राज्य में विपक्ष दल है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना कांग्रेस की जिम्मेदारी भी है। कांग्रेस के साथ आने पर इसका राजनीतिककरण न किया जाए क्योंकि दलितों और कमजोर वर्ग के साथ खड़ी रहती है।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक परमवीर सिंह टोहाना, विधायक चंद्र मोहन बिश्रोई, विधायक अकरम खान, रामकिशन गुज्जर, विधायक शैली चौधरी, विधायक रेणुबाला, कांगे्रस जिला अध्यक्ष परमिंद्र सिंह परी, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, नरपाल सिंह गुज्जर, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज आदि मौजूद थे।