ENGLISH HINDI Saturday, January 17, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल लड़कों का अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जनवरी से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सीनियर क्रिकेट टीम जीतीगुरु नानक गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा झुग्गी-बस्तियों में 100 कंबलों का वितरणतू ही तू में सालाना उर्स-ए-मुबारक और सर्वधर्म समागम का हुआ शुभारम्भपतंगों से सीखे जीवन की उंची और सुखद उड़ान-संतोष दीदीलोहड़ी के शुभ अवसर पर पानीपत में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 100 से अधिक मरीजों को मिला लाभखरड़ में लोहड़ी फेस्टिवल की धूम स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
हरियाणा

डेंगू के बढ़ते मामलों पर पारस हेल्थ पंचकूला की चिंता, आधे से ज़्यादा मरीज पॉज़िटिव, डेंगू के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले, हरियाणा में पार 1,000 का आंकड़ा

October 10, 2025 08:36 PM

अक्टूबर में डेंगू का चरम, डॉक्टरों की अपील, लक्षण दिखते ही इलाज कराएं

फेस2न्यूज /पंचकूला 

पारस हेल्थ पंचकूला ने डेंगू के केसों में ज्यादा बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है। पिछले 10 दिनों में हॉस्पिटल में भर्ती लगभग आधे मरीजों में डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। इनमें से कई मरीजों की प्लेटलेट्स बहुत कम 20,000 से 50,000 प्रति माइक्रोलिटर पाई गई हैं। इतना कम प्लेटलेट्स आंतरिक ब्लीडिंग और गंभीर डेंगू का खतरा बढ़ा देती हैं। डेंगू के केसों में हुई बढ़ोत्तरी हरियाणा के बाकी हिस्सों जैसी ही है। इस सीज़न में राज्य में अब तक 1,000 से ज़्यादा डेंगू के केस सामने आ चुके हैं। रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और गुरुग्राम जैसे ज़िले डेंगू से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। सिर्फ पंचकूला में ही पिछले साल के अंत तक 1,200 से ज़्यादा केस दर्ज किए गए थे। एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि अगर रोकथाम के उपाय तेज़ी से नहीं किए गए, तो शहर में उतना ही गंभीर या इससे भी बड़ा प्रकोप हो सकता है।

पारस हेल्थ के इंटरनल मेडिसिन एसोसिएट डॉयरेक्टर डॉ सुमित जैन ने बताया कि बदलते मौसम के पैटर्न की वजह से भी डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमे इस बार मानसून के बाद डेंगू के केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इस मौसम में कम ज्यादा होता तापमान और आंशिक तौर पर ह्यूमिडिटी की वजह से मच्छरों का प्रजनन ज्यादा हो रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि ज्यादातर मरीज इलाज़ कराने में देरी कर रहे हैं। डेंगू के लक्षणों को लोग वायरल बुखार समझ ले रहे हैं। समय से टेस्टिंग, हाइड्रेशन, और प्लेटलेट्स मॉनिटरिंग होने से गंभीर समस्या से बचा जा सकता है। सार्वजनिक सतर्कता, मच्छर भगाने वाली दवाओं का उपयोग, पानी के बर्तनों को ढककर रखना और स्वच्छता बनाए रखना डेंगू के खिलाफ रक्षा की पहली पंक्ति है।

पारस हेल्थ के इन्फेक्शियस डिजीज के कंसल्टेंट डॉ नवनीत अरोरा ने बताया कि इस सीज़न की सामान्य संख्या की तुलना में डेंगू के मरीजों की हॉस्पिटल में भर्ती दो से तीन गुना बढ़ गई है। डॉक्टरों को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि ज़्यादातर मरीजों में प्लेटलेट्स काउंट्स बहुत तेज़ी से गिर रहा है। जब प्लेटलेट्स 50,000 प्रति माइक्रोलिटर से कम हो जाती हैं, तो अंदरूनी ब्लीडिंग और शॉक का खतरा बहुत बढ़ जाता है। प्लेटलेट्स का इतनी तेजी से गिरना एक खतरनाक संकेत है। मानसून के बाद बनी नमी और रुका हुआ पानी एडीज मच्छरों के पनपने के लिए एक आदर्श माहौल बनाता है। डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि अगर इस चक्र को तुरंत नहीं रोका गया, तो अगले दो हफ्तों में डेंगू के केस तेज़ी से बढ़ सकते हैं।

इस साल मलेरिया के केस बहुत कम हैं, लेकिन डेंगू शहर की सबसे प्रमुख संक्रामक बीमारी बन गया है। पारस हेल्थ पंचकुला के डॉक्टरों का कहना है कि समय पर पहचान, प्लेटलेट्स की सही समय पर जांच और हॉस्पिटल में इलाज जटिल समस्याओं से बचने के लिए बहुत ज़रूरी हैं। अगर किसी को लगातार तेज़ बुखार, तेज़ सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, बदन दर्द, स्किन पर चकत्ते या बिना कारण खून निकलने जैसे लक्षण हों, तो घरेलू इलाज या खुद दवा लेने की बजाय तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।

पारस हेल्थ ने डेंगू के बढ़ते केसों को संभालने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाई है। हॉस्पिटल में प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन यूनिट्स, इंटेंसिव केयर सपोर्ट और 24x7 निगरानी की व्यवस्था की गई है। फिर भी डॉक्टरों का कहना है कि केवल हॉस्पिटल की तैयारी से इस प्रकोप को नहीं रोका जा सकता। असली रोकथाम तो सामुदायिक स्तर पर की जाने वाली सावधानी से ही संभव है।

उत्तर भारत में अक्टूबर पारंपरिक रूप से डेंगू फैलने का सबसे ज्यादा समय होता है। इसी को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि लक्षण दिखते ही इलाज में देरी न करें। समय पर इलाज शुरू करना ही ठीक होने और जानलेवा कॉम्प्लिकेशन से बचने का सबसे असरदार तरीका है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
लोहड़ी के शुभ अवसर पर पानीपत में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 100 से अधिक मरीजों को मिला लाभ सतबीर सिंह को लगाया सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए मेला प्रशासक भारतीय किसान संघ पंचकुला की जिला व खंड कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक सम्पन्न गाय माता को राष्ट्रीय दर्जा और नशा मुक्ति को लेकर संत समाज का बड़ा ऐलान, सक्रिय भागीदारी निभाएं डॉ. बख्शी गुप्ता आई केयर सेंटर चंडीगढ़ के सहयोग से होप आई केयर क्लिनिक का शुभारंभ हरियाणा कैबिनेट ने 2002 में नियुक्त 347 कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों को ओपीएस और अन्य लाभ किए प्रदान स्वदेशी महोत्सव में स्वास्थ्य, खेल, संस्कृति और स्वदेशी विचारधारा का हुआ भव्य संगम वीर बाल दिवस पर भाजपा ने छोटे साहिबज़ादों की शहादत को किया नमन अमित शाह 24 दिसंबर को पंचकूला दौरे पर, मुख्यमंत्री सैनी के साथ कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को समर्पित समागम का हुआ आयोजन