दीपक सिंह /चंडीगढ़
सेंट्रल लाइब्रेरी सेक्टर 17 चंडीगढ़ में,कैंसर अवेयरनेस पर बनी फिल्म "झांजर विद ऑस्टिओ-सारकोमा" के शो का 29 नवंबर शनिवार को आयोजन किया जा रहा है।
फिल्म राजिंदरा हॉस्पिटल पटिआला के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और प्रमुख डाक्टर मंजीत सिंह बल ने हड्डी कैंसर के रोगी से हुए तर्जुबे पर आधारित, ग्लोबल आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई है। फिल्म 11बजे शुरू होगी। कोई भी इसमे भाग ले सकता है, एंट्री मुफ्त है।
इस दौरान डाक्टर बल कैंसर के लक्ष्णों, जांच, अर्ली डाइग्नोसिस और इलाज के बारे मे बात-चीत करेंगे। सबको मालूम होना चाहिए कि नवंबर का महीना, कैंसर अवेयरनेस का महीना है।
जानलेवा इस बीमारी के बाबत में केवल व्यक्ति विशिष्ट को बल्कि ही नहीं बल्कि आमजन को भी जानकारी होनी चाहिए और इसी के लिए डॉक्टर बल प्रयासरत हैं।