फेस2न्यूज/चंडीगढ़
देश में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों बारे शहर के सभी संतो से विचार-विमर्श करने के लिए दिव्य संत मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रणामी आश्रम, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में लव जिहाद, धर्मांतरण एवं गौ-हत्या आदि विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक समस्याओं के बारे में चर्चा होगी तथा समय अनुसार निवारण पर भी विचार होगा।
कार्यक्रम स्वामी 108 श्री श्यामानंद जी महाराज, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, कृष्ण प्रणामी समाज तथा चण्डीगढ़ प्रणामी समाज प्रमुख की अध्यक्षता में होगा जबकि प्रदीप शर्मा, विजय जिंदल व गरीश सचदेवा आदि भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम 24 अक्तूबर, दिन शुक्रवार को प्रणामी आश्रम, सेक्टर 39, लाइटों के पास रखा गया है। समय रहेगा सुबह साढ़े 10 बजे से।