फेस2न्यूज/पंचकूला
गुरु नानक देव जयंती (गुरु पर्व) के मौके पर पंचकूला ऑफिस, सेक्टर-2, पंचकूला में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के स्टाफ की ओर से मंगलवार हलवा, पूरी, कढ़ी, चावल और चना का लंगर वितरित किया गया।
इस मौके पर श्री अशोक ठाकुर, सीनियर डिविजनल मैनेजर, एल.आई.सी. ऑफ इंडिया, करनाल डिवीजन, हरियाणा और श्री सी.पी. नंदवानी, सीनियर ब्रांच मैनेजर, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया पंचकूला ऑफिस ने कहा कि गुरु पर्व का यह पवित्र दिन गुरु नानक देव जी को समर्पित है। यह दिन गुरु पर्व और गुरु नानक प्रकाश उत्सव पूरी तरह से गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित है, जो 1469 में सिख धर्म के संस्थापक थे।
कॉमरेड अमरजीत कुमार के अनुसार, लंगर सेवा यानी सभी को सामुदायिक भोजन कराना इस उत्सव का एक मुख्य हिस्सा है, जो गुरु नानक के समानता और सेवा के संदेश को दर्शाता है। इस मौके पर सभी अधिकारी, कर्मचारी, डेवलपमेंट ऑफिसर, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सलाहकार, एजेंट, पॉलिसी होल्डर भी मौजूद थे।