ENGLISH HINDI Sunday, November 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित कीडॉ राजेंद्र कुमार कनौजिया की नवीनतम पुस्तक मेरी प्रिय कहानियां का हुआ विमोचनहिमाचल महासभा की मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआराजीव विहार में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल शांति स्वरूप राणा, अशोक चक्र (मरणोपरांत) की प्रतिमा का अनावरणखाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्री श्याम संकीर्तन करके मनायाप्रदेश में चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी प्रदेश सरकार- मुख्यमंत्रीहरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजनभारत विकास परिषद ने आयोजित की वार्षिक राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता
हरियाणा

हरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन

November 02, 2025 02:39 PM

चंडीगढ़/तानिया रोहिल्ला

हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (HAREDA) द्वारा ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट (GGGI) के सहयोग से होटल हयात, चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह एवं एशिया लो कार्बन बिल्डिंग ट्रांजिशन (ALCBT) परियोजना पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर औद्योगिक इकाइयों, सरकारी भवनों, वाणिज्यिक संस्थानों तथा शैक्षणिक संस्थाओं को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री श्यामल मिश्रा, आईएएस, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग, हरियाणा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार हरियाणा को ऊर्जा दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण केवल सरकार का नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है।

कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, उप महानिदेशक, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) एवं सुश्री जूली रोब्लेस, क्षेत्रीय प्रबंधक, GGGI ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।

पुरस्कार विजेताओं की प्रमुख श्रेणियाँ इस प्रकार रहीं। औद्योगिक श्रेणी (1 मेगावॉट से अधिक) प्रथम स्थान रिफाइनरी, पानीपत; द्वितीय स्थान नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, पानीपत। औद्योगिक श्रेणी (1 मेगावॉट से कम) प्रथम स्थान टाटा कंज्यूमर, रोहतक; द्वितीय स्थान शाहाबाद शुगर मिल। संस्थान श्रेणी (500 किलोवाट से अधिक)प्रथम स्थान मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद। सरकारी भवन श्रेणी: प्रथम स्थान नॉर्दर्न रेलवे एक्स्ट्रा डिविजनल हॉस्पिटल, जगाधरी नवाचार/नई तकनीक श्रेणी: प्रथम स्थान जिंदल स्टेनलेस, हिसार।

डॉ. आदित्य दहिया, निदेशक, HAREDA ने बताया कि हरियाणा में GGGI के सहयोग से ALCBT परियोजना के तहत 600 भवनों का प्राथमिक आंकड़ा एकत्र किया गया है, जिनमें से 22 भवनों का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है, ताकि ऊर्जा दक्षता में और सुधार किया जा सके।

पुरस्कार विजेताओं की प्रमुख श्रेणियाँ इस प्रकार रहीं। औद्योगिक श्रेणी (1 मेगावॉट से अधिक) प्रथम स्थान रिफाइनरी, पानीपत; द्वितीय स्थान नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, पानीपत। औद्योगिक श्रेणी (1 मेगावॉट से कम) प्रथम स्थान टाटा कंज्यूमर, रोहतक; द्वितीय स्थान शाहाबाद शुगर मिल। संस्थान श्रेणी (500 किलोवाट से अधिक)प्रथम स्थान मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद। सरकारी भवन श्रेणी: प्रथम स्थान नॉर्दर्न रेलवे एक्स्ट्रा डिविजनल हॉस्पिटल, जगाधरी नवाचार/नई तकनीक श्रेणी: प्रथम स्थान जिंदल स्टेनलेस, हिसार।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वैज्ञानिक अभियंता सोमवीर ने की, जबकि तकनीकी प्रबंधन नरेश चहल और मुकेश कुमार के साथ विशाल भटनागर, सुखचैन सिंह, तजिंदर सिंह, सुनीत कुमार तथा मुकेश बत्रा के सहयोग से यह समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

समारोह में बड़ी संख्या में उद्योग प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन ने ऊर्जा संरक्षण और दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को प्रोत्साहित किया तथा हरियाणा की सतत विकास एवं हरित ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त बनाया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजा गोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजन पहली पत्नी केे होते की दूसरी शादी, पंचकूला पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार संत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक: नायब सिंह सैनी छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार तक एसी बसें शुरू : अनिल विज नायब सरकार ने किसानों की दीपावली की बढाई मिठास, गन्ने के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी अब सिविल अस्पताल पंचकूला में हड़कंप, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पर लगे मानसिक प्रताड़ना के आरोप किशोरी शर्मा होंगे कालका के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष डेंगू के बढ़ते मामलों पर पारस हेल्थ पंचकूला की चिंता, आधे से ज़्यादा मरीज पॉज़िटिव, डेंगू के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले, हरियाणा में पार 1,000 का आंकड़ा नगर परिषद जींद के दो अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर दंड व मुआवजा भुगतान के निर्देश